भोपाल रीवा मऊगंज सतना मैहर सीधी सिंगरौली शहडोल अनूपपुर उमरिया

-आदमखोर हो चुकी बाघिन टी 44 का हुआ सफल रेस्क्यू, ।मुकुंदपुर सफारी में रखी जाएगी बाघिन।

अजय कुमार पाण्डेय

By अजय कुमार पाण्डेय

Published on:

---Advertisement---

          -सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र की मशहूर बाघिन टी-44 का आज रविवार के दिन रेस्क्यू कार्य संपन्न कर लिया गया। जहां यह बाकी कई दिनों से आदमखोर जैसा बर्ताव दिखा रही थी जहां जंगली जानवरों का शिकार ना करके पालतू जानवरों का शिकार कर रही थी उसके अलावा लोगों पर भी हमले कर के उन्हें मौत की घाट उतार रही थी। इसके बाद ग्रामीणों ने जनपद पंचायत कुसमी की अध्यक्ष व विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने उसे यहां से हटाने की मांग की थी।इसके बाद विधायक और जनपद पंचायत कुसमी की अध्यक्ष के द्वारा वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों से इस संबंध में चर्चा की गई थी,विधायक ने पत्र भी जारी किया था।जहां वन विभाग के सीसीएफ अमित दुबे के द्वारा एक टीम का गठन किया गया। इसके बाद बाघिन t44 को मझीगमा के जंगल से कड़ी मसक्कत के बाद ट्रेकूलाइज किया गया और उसे पकड़ लिया गया। तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

-मुकुंदपुर में बिखरेगी टी-44 अब जलवा।

वन विभाग के अधिकारियो जानकारी देते हुए बताया है कि बाघिन T44 का सफल रेस्क्यू किया गया और अब उसे मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर रिजर्व सफारी के लिए भेज दिया गया है। जहां पर वह पर्यटकों के लिए काफी आनंददायक क्षण भी होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि उसे कुसमी संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र से मुकुंदपुर के लिए वन विभाग के टीम की निगरानी पर आज रविवार के दिन शिफ्ट किया गया है।वही इस दौरान रेस्क्यू टीम में मुख्य रूप से वन विभाग के सीसीएफ अमित दुबे के साथ एसडीओ रामेश्वर टेकाम,वन प्राणी चिकित्सक नितिन गुप्ता,अभय सेंगर,रेंजर सी एल कोल के साथ अन्य कर्मचारी मौजूद रहे हैं।

अजय कुमार पाण्डेय

अजय कुमार पाण्डेय

प्रतिष्ठित अखबार और न्यूज चैनल में काम करने का अनुभव है। क्राइम, पॉलिटिकल, बिजनेस, ऑटो, गैजेट्स और मनोरंजन बीट्स पर काम किया। अब mplivenews.in की शुरुआत किया है । हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है।

Leave a Comment

Live TV