प्रौद्योगिकी हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. आज बच्चे बात करना सीखने से पहले ही मोबाइल फोन पर वीडियो गेम खेलना, उसे ब्राउज करना, पहले ही सीख जाते है. छोटे बच्चे आज एक ऐसी दुनिया में बड़े हो रहे है, जिसमें न केवल तकनीकी, बल्कि आई.सी.टी. द्वारा इसे तेजी से आकार भी दिया जा रहा है, डिजिटल दुनिया में शिक्षकों को अपने शिक्षण प्रणाली में आई.सी.टी. का उपयोग करना चाहिये, ताकि अधिगम के परिणाम बेहतर हासिल हो सके, बच्चों में सीखने की क्षमता व गुणवत्ता में कोई कमी न रह जाये, शिक्षक शैलेन्द्र सिंह ने अपने यूट्युब चैनल मे अपलोडेड अवधारणावार वीडियो व दीक्षा एप में भी उपलब्ध कंटेंटो को शाला स्तर पर लैपटॉप व प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों के साथ साझा करके पक्की समझ विकसित कराते है, शिक्षक शैलेन्द्र सिंह के यूट्यूब चैनल SPS PORTAL पर लगभग 500 शैक्षणिक वीडियो अपलोडेड है, जिससे बच्चों के साथ-साथ शिक्षक भी लाभान्वित हो रहे है, इस तरह आई.सी.टी. के प्रयोग से विषय वस्तु की बेहतर समझ शिक्षक शैलेन्द्र सिंह द्वारा अपने बच्चों को दी जा रही है।
-शिक्षक शैलेन्द्र सिंह ने प्रौद्योगिकी का उपयोग करके शिक्षा को सरल, आकर्षक व रुचिकर बनाया।

By MPLive News
Published on:
