-पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन में तथा अति. पुलिस अधीक्षक अरविन्द श्रीवास्तव व उप पुलिस अधीक्षक मुख्या. सीधी श्रीमती गायत्री तिवारी के मार्गदर्शन में अवैध मादक प्रदार्थो के परिवहन भण्डारण एवं विक्रय करने वालो एवं सार्वजनिक स्थलो पर इसके सेवन करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में थाना प्रभारी जमोड़ी उपनिरी. विशाल शर्मा के नेतृत्व में जमोड़ी पुलिस ने 07 नग हरे गाजा के पौधे वनज 07.600 कि.ग्रा. कीमती 76 हजार रूपये जप्त कर एक आरोपी को किये गिरफ्तार।दिनांक 28 जुलाई 2024 को थाना प्रभारी जमोड़ी को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि ऋषभ द्विवेदी पिता संतोष कुमार द्विवेदी निवासी विशुनी टोला थाना जमोड़ी के द्वारा अपने घर के बाजू वाड़ी में गांजा के हरे पेड़ लगाया हैं। थाना प्रभारी जमोड़ी द्वारा मुखविर सूचना से वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराकर उनके निर्देशन में एक टीम गठित कर मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना किया गया जहा ऋषभ द्विवेदी पिता संतोष द्विवेदी उम्र 30 वर्ष निवासी बिशुनी टोला का अपने घर के पास मिला जिसे मुखबिर की सूचना से अवगत कराया जाकर उसके बगिया की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान तीन जगह कुल 07 पेड़ हरे गांजा पाये गये जिनको साक्षियों के समक्ष उखड़वाया गया एवं पेड़ों की पहचान की गई जो मादक पदार्थ गांजा जैसा पाया गया जिसका तौल करने पर 07 किलो 600 ग्राम कीमती लगभग 76000 रुपये पाया गया। आरोपी का यह कृत्य धारा 8, 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की विवेचना की जा रही है।उपरोक्त समस्त कार्यवाही थाना प्रभारी जमोड़ी उप निरीक्षक विशाल शर्मा, सउनि वीरभान साकेत, अच्छेलाल वर्मा प्र. आर. राजीव यादव, लल्लू प्रसाद विश्वकर्मा, आर. सतीश तिवारी एवं महिला आर. कृति त्रिपाठी का सराहनीय योगदान रहा है।
-नशा विरोधी अभियान, अभियान के तहत लगभग 76 हजार रू. कीमती 07.600 कि.ग्रा. अवैध मादक प्रदार्थ गांजे के हरे पेड़ जप्त। -आरोपी को गिरफ्तार कर कोतवाली पुलिस ने प्रकरण किया पंजीबद्ध।
Published on: