-लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा तालकटोरा स्टेडियम, नई दिल्ली में कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी द्वारा आयोजित भारत आम महोत्सव-2024 में शामिल होकर आयोजन कर्ताओं का उत्साह बढ़ाया। इस दौरान सांसद डॉक्टर मिश्रा का आयोजन समिति ने अभिनंदन किया।सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि आम महोत्सव में आम से जुड़ी देशभर की प्रजातियों को जानने-समझने का अवसर मिला। आम एक ऐसा फल है जो हर भारतीय के मानस में कई प्रकार से जगह बना चुका है। आम का रस, अमावस, अमहरी, अचार, अमचूर, मुरब्बा एवं अन्य प्रकार से हमारे जीवन का हिस्सा बन चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा चलाए जा रहे अभियान एक पेड़ मां के नाम के तहत हर व्यक्ति को एक आम का पेड़ अवश्य लगाना चाहिऐ। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री राज भूषण चौधरी सहित वरिष्ठ नेतागण व फ़िल्म जगत से जुड़े लोग उपस्थित ।
अजय कुमार पाण्डेय
प्रतिष्ठित अखबार और न्यूज चैनल में काम करने का अनुभव है। क्राइम, पॉलिटिकल, बिजनेस, ऑटो, गैजेट्स और मनोरंजन बीट्स पर काम किया। अब mplivenews.in की शुरुआत किया है । हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है।