-पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुसमी सुश्री रोशनी सिंह ठाकुर के कुशल मार्गदर्शन व थाना प्रभारी मझौली उप निरीक्षक दीपक बघेल के कुशल नेतृत्व में मझौली पुलिस ने हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर पहुचाया जेल
मामला विवरण फरियादी राजेश कुमार द्विवेदी पिता भास्कर दत्त द्विवेदी उम्र 49 वर्ष निवासी हिनौता चौकी मडवास थाना मझौली जिला सीधी दिनांक 31जुलाई 24 को थाना उपस्थित आकर इस आशय की रिपोर्ट किया कि दिनांक 30जुलाई 2024 को रात्रि करीबन 08.00 बजे से 09.00 बजे के बीच मेरे भाई नारायण दास उर्फ लाला द्विवेदी राजेश कुशवाहा के घर के अंदर बैठकर राजेश कुशवाहा से बातचीत कर रहे थे उसी समय अमृतलाल उर्फ पप्पू गुप्ता व रिन्कू कुशवाहा आये और नारायणदास को मॉ बहन की गाली देते हुये बोले कि बाहर निकल तब नारायण दास बोले कि मैं बाहर ही हूं, इतने में अमृतलाल गुप्ता व रिन्कू कुशवाहा राजेश कुशवाहा के घर के अंदर घुस कर नारायण दास के साथ लाठी डंडा से मारपीट करने लगे तब राजेश कुशवाहा बीच बचाव करने लगा तो उसके साथ भी उक्त दोनो ने मारपीट कर मॉ बहन की गाली देते हुये बोले की तुम भाग जाओं नही तो तुम्हे भी जान से खत्म कर देंगे, तब राजेश हल्ला गोहार करते हुए गांव तरफ चले गये। उसी बीच नारायण दास द्विवेदी जान बचा कर राजेश के घर से बाहर भागने लगा तभी लालजी गुमा, राजमणि उर्फ लल्ला कुशवाहा, व बाबू कुशवाहा भी आ गये और मां बहन की अश्लील गालियां देकर लाठी डंडा एवं कुल्हाड़ी से मारपीट करने लगे जिससे नारायण दास वही राजवली कुशवाहा के खेत में बेहोश होकर गिर गये। मै वहा जाकर देखा तो मेरा भाई की थोडी थोडी सांसे चल रही थी एवं सिर एवं चेहेरे में गंभीर चोटे लगी थी तथा आँख कान से खून निकल रहा था। तब मैं परिवार वालो के साथ 100 डायल की मदत से सीएचसी मझौली अस्पताल ईलाज कराने लाया जहां डाक्टर साहब ने मृत घोषित कर दिये। मारपीट से राजेश कुशवाहा के सीना के नीचे, सीना के नीचे पसली, बाये कमर के नीचे दर्द है। अमृत लाल गुप्ता उर्फ पप्पू, लालजी गुप्ता, राजमणि उर्फ लल्ला कुशवाहा, रिन्कू कुशवाहा व बाबू कुशवाहा के द्वारा लाठी डंडा एवं कुल्हाड़ी से मारपीट व के कारण मेरे भाई नारायणदास द्विवेदी की मृत्यु हुई है। रिपोर्ट करने आया हूं, कार्यवाही की जाय। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना मझौली में आरोपी अमृत लाल गुप्ता उर्फ पप्पू, लालजी गुप्ता, राजमणि उर्फ लल्ला कुशवाहा, रिन्कू कुशवाहा व बाबू कुशवाहा के विरूद्ध धारा 103(3), 296,115(2), 351(3), 332(ए,बी) एवं 3(5) बी.एन.एस. का अपराध कायम कर घटना की सूचना वरिष्ट अधिकारियों को दी गई । सूचना पर पुलिस अधीक्षक डॉ रविन्द्र वर्मा द्वारा तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु एसडीओपी कुसमी के नेतृत्व में टीम गठित कर रवाना किया गया जो टीम द्वारा 4 आरोपी (1) अमृत लाल गुप्ता उर्फ पप्पू निवासी हिनौता चौकी मड़वास थाना मझौली (2) लालजी गुप्ता निवासी हिनौता चौकी मड़वास थाना मझौली (3) रिन्कू कुशवाहा निवासी जुनैर चौकी मड़वास थाना मझौली (4) बाबू कुशवाहा निवासी जुनैर चौकी मड़वास थाना मझौली को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। मामले में 5वा आरोपी फरार है जिसको पकड़ने हेतु पृथक से टीम गठित कर रवाना किया गया है। मामले की विवेचना जारी है।
-गिरफ्तार आरोपी:-
(1) अमृत लाल गुप्ता उर्फ पप्पू निवासी हिनौता चौकी मड़वास थाना मझौली।
(2) लालजी गुप्ता निवासी हिनौता चौकी मड़वास थाना मझौली।
(3) रिन्कू कुशवाहा निवासी जुनैर चौकी मड़वास थाना मझौली
(4) बाबू कुशवाहा निवासी जुनैर चौकी मड़वास थाना मझौली।