-जिला अस्पताल सीधी में विश्व स्तनपान दिवस मनाया गया जिसमें सिविल सर्जन डॉ. दीपारानी इसरानी, डॉ. सुनीता तिवारी डीपीएम, एसएनसीयू इंचार्ज डॉ. देवेश द्विवेदी, डॉ. आशीष भारती, डॉ. शोभा वर्मा एवं इंचार्ज प्रसव कक्ष एसएनसीयू इंचार्ज, मैट्रन, एमएच कॉर्डिनेटर नर्सिंग ऑफिसर द्वारा यह सप्ताह की शुरुआत की गई। सप्ताह के दूसरे दिन रंगोली बनाकर एवं सभी के द्वारा ब्रेस्टफीडिंग सर्टिफिकेट का वितरण किया गया। सभी माताओं को विश्व स्तनपान दिवस की महत्व को समझाया गया। सभी नर्सिंग ऑफिसर के द्वारा इस सप्ताह का अभिवादन किया गया। सप्ताह के दूसरे दिन की शुरुआत रंगोली एवं शुभ गीतों के साथ की गई।
अजय कुमार पाण्डेय
प्रतिष्ठित अखबार और न्यूज चैनल में काम करने का अनुभव है। क्राइम, पॉलिटिकल, बिजनेस, ऑटो, गैजेट्स और मनोरंजन बीट्स पर काम किया। अब mplivenews.in की शुरुआत किया है । हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है।