-पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने प्रदेश सरकार द्वारा हास्पिटलो के पीपी मोड़ में दिये जाने के सवाल के जबाव में कहा कि सरकार जो उसको करना चाहिए खासकर जो हास्पिटलो को पीपी मोड़ में देती है तो हम लोगों को आपत्ति है यहां सुविधा सुधारें ना कि प्रदेश में 08,09 अस्पतालो का नाम है खरगोन है मुरैना है भिन्ड है सीधी भी है प्राईवेट लोगों को दे और प्राईवेट को ओबलाइज करने के और कई जगहें हैं जहां ओबलाइज किया जा सकता है हास्पिटल व्यवस्था न ले पीपी मोड में सरकार द्वारा जिला चिकित्सालयो को देने से आम आदमी को नुक्सान होगा।
-सीधी जिला चिकित्सालय में पदस्थ डा एस बी खरे मेडिसिन एमडी के उमरिया स्थानांतरित किये जाने जिला चिकित्सालय में एमडी मेडिसिन के अभाव पर उन्होंने कहा कि यह जिले का दुर्भाग्य है आम आदमी का डाक्टर स्थानांतरित कर सीधी से उमरिया भेज दिया गया यह ठीक नहीं है सरकार दूषित भावना से काम कर रही है सीधी मेडिकल कालेज भूमिपूजन मामले में तंस कसते हुए अजय सिंह राहुल ने कहा कि हमने विधानसभा चुनाव के पहले कह दिया था कि हमारी सरकार बनेगी तो सीधी में मेडिकल कालेज खोलेगे , भूमिपूजन एक चुनावी घोषणा थी।
-सरकार की नीति जन विरोधी -अजय सिंह राहुल।
By MPLive News
Published on: