-सीधी जिला मामलों को लेकर सुर्खियों में बना रहता है एसा ही एक मामला सीधी का सामने आया है जहां प्राईवेट महाविद्यालय में स्पोर्ट्स आफिसर पदस्थ धमेंद्र पटेल पिता स्वर्गीय उमेश पटेल निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी प्रियदर्शनी नगर हालमुकाम अमिलिया द्वारा महाविद्यालय में बीए फाइनल में पढ़ने वाली छात्रा को महाविद्यालय से यह कहकर कि कमरे पर एसाइनमेंट रखा है चलो छांट लो जब छात्रा आरोपी स्पोर्ट्स आफिसर के साथ उसके कमरे गई तो आरोपी द्वारा छात्रा के साथ दुष्कर्म किया गया आरोपी के चंगुल से मुक्त होने के पश्चात पिडिता अपने परिजनों के साथ महिला थाने पहुंची जहां आरोपी के खिलाफ बीएन एस की धारा -64,351,2/351,3/बी के तहत मामला दर्ज कर घटना की विवेचना की जा रही है। आरोपी को गिरफतार कर जेल भेज दिया गया है।
-स्पोर्ट आफिसर गिरफ्तार,छात्रा के साथ किया दुष्कर्म। -एसाईनमेन्ट देने के नाम पर कमरे में लेजाकर किया दुष्कर्म।
By MPLive News
Published on: