भोपाल रीवा मऊगंज सतना मैहर सीधी सिंगरौली शहडोल अनूपपुर उमरिया

-गौ वंश से भरी पिकअप को ग्रामीणो व शिवशैनिको ने पकड़ा। मझौली पुलिस को गौ वंश से भरी पिकप को सौंपा पिकप चालक ने गौ हत्या निर्मम तरीके से की।चलती गाड़ी से घसीट कर गौ हत्या बेरहम पूर्वक की तड़पती रही गौ माता-विवेक पांडेय।

MPLive News

By MPLive News

Published on:

---Advertisement---

  -शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि खाम घाटी से स्थानीय लोगो वा कुछ शिवसैनिक साथियों का फोन आया वा बताया गया कल की रात्रि बड़ी स्पीड में एक पिकप वाहन करीब 11:30 बजे रात्रि खाम घाटी से मुख्य मार्ग चौपाल की ओर भाग रहा था जहां एक गौ पिकअप के बाहर अचानक से खाम घाटी चौक के ही पास गाड़ी के बाहर कूदने की प्रयास की और गले में रस्सी फस गई इस दौरान स्थानीय लोगो ने खदेड़ लिया जहा पिकप चालक डर के मारे भागने का प्रयास किया करीब एक दो किलोमीटर गाय को मुख्य मार्ग में घसीटता रहा तब कहीं जाकर स्थानीय लोगों ने गाड़ी को आगे पकड़ लिया तब तक गौ वंश की मृत्यु हो चुकी थी और गाड़ी के अंदर करीब रस्सी गेरमा से पांच गोवंश बंधे हुए थे इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने मुझे फोन पर दी तत्काल सूचना पाते ही मेरे द्वारा थाना प्रभारी मझौली वा कंट्रोल रूम को दिया इसके बाद मौके में पुलिस बल करीब रात्रि तीन बजे पहुंच कर घटना स्थल से पिकप वाहन वा चालक को थाने ले जाया गया है श्री पांडेय ने कहा यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा की किस मकसद से यह गाड़ी चालक चंद्रमणि मिश्रा वा जिनके द्वारा गाड़ी मालिक मिश्रा को भाड़े के नाम पर ले जाने वाले कोई साहू समाज के है जो गौ वंश को कहा ले जाया जा रहा था किस मकसद से वही मिश्रा का कहना है की कही सीधी के आस पास किसी गांव में ले जाने की बात कर रहे थे क्या मकसद था उनका यह क्लियर मोटर मालिक भी नही जानते प्रति गौ वंश के नाम पर एक हजार रुपए भाड़ा देने की बात को लेकर मिश्रा ने घटना स्थल में कुबूली थी

Leave a Comment

Live TV