-पौधारोपण महाअभियान के अंतर्गत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के द्वारा एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत दिनांक 4 अगस्त 2024 को हरियाली अमावस्या के पावन पर्व पर सीधी नगर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल गोपाल दास मंदिर में 51 पौधों का रोपण करते हुए प्रकृति के संरक्षण का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में नगर विकास प्रस्फुटन समिति तथा आयुष्मान कला एवं संस्कृति विकास संस्थान के द्वारा विभिन्न प्रकार के आयोजन करते हुए जन समुदाय को प्रकृति के साथ जुड़कर जीवन को सुखी बनाने का संदेश दिया गया। पर्यावरण गतिविधि महाकौशल समिति से संगीता एवं आयुष्मान कला एवं संस्कृति समिति से अजीता द्विवेदी का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में उपस्थित मातृ शक्तियों द्वारा पौधारोपण एवं संरक्षण का संकल्प लिया गया। रोपित पौधे में आम, सीताफल, नारियल, जामुन, शहतूत, अमरूद एवं कटहल के पौधे लगाए गए। उपरोक्त कार्यक्रम में रश्मि दिव्यांग सेवा समिति से विनय तिवारी एवं प्रस्फुटन समिति से कौशलेंद्र पाठक तथा विकासखंड समन्वयक अनिल पाठक का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।