भोपाल रीवा मऊगंज सतना मैहर सीधी सिंगरौली शहडोल अनूपपुर उमरिया

– सीधी जिले में भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर पलटी बस, 10 यात्री घायल।

MPLive News

By MPLive News

Published on:

---Advertisement---

-सीधी। सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत 09/08/2024 दिन शुक्रवार समय शाम के लगभग 4 बजे बाघड़ मोड़ के पास तेज रफ्तार होने की वजह से यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे बस में बैठे 10 यात्री घायल हुए हैं। 

हनुमानगढ़ से रीवा जा रही थी बस

बघेल ट्रेवल्स की बस क्रमांक MP66P0396 जो हनुमानगढ़ से रीवा जा रही थी की जैसे ही बाघड़ मोड़ के पास पहुंची की तेज रफ्तार होने की वजह से पलट गई जिसकी वजह से 10 यात्री घायल हुए हैं।

घटनास्थल पर पहुंचे रामपुर नैकिन तहसीलदार

जैसे ही इस घटना की जानकारी रामपुर नैकिन तहसीलदार को हुई हादसे की गंभीरता को समझते हुए वे स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचवाया।

घायलों को 108 की 2 एंबुलेंस ने पहुंचाया अस्पताल

जैसे ही बस हादसा हुआ घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई वहीं ग्रामीणों ने इसकी जानकारी 108 एंबुलेंस को दी जानकारी पाकर घटना की स्थिति को समझते हुए 108 एंबुलेंस सीधी के DM डॉ. मनोज शुक्ला के द्वारा चुरहट लोकेशन की एंबुलेंस में पदस्थ emt अखिलेश मिश्रा एवं पायलट अरविंद तिवारी तथा रामपुर नैकिन लोकेशन की एंबुलेंस में पदस्थ emt संगीता यादव एवं पायलट रामजी पयासी को दिशा निर्देश देते हुए सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल रामपुर नैकिन में उपचार हेतु भर्ती करवाया गया है।

सभी घायलों के नाम व पता

1. रामसखी सिंह पति रामपाल सिंह उम्र 40 वर्ष।

2. प्रीति पटेल पति श्रीनिवास पटेल उम्र 35 वर्ष,चंदाना रीवा।

3. अनीता पाल पति कमलेश पाल उम्र 30 वर्ष, सा. कोठार।

4. मोहनलाल गुप्ता पिता नंदू गुप्ता उम्र 64 वर्ष, सा. गेंदूरहट।

5. रोहित मिश्रा 40 वर्ष।

6. विभा सिंह पिता रामपाल सिंह उम्र 17 वर्ष सा. अमिलई।

7. कलावती कोल पति रामराज कोल उम्र 40 वर्ष सा. चंदरेह।

8. बतसिया कोल पति संपत कोल उम्र 65 वर्ष सा. चंदरेह।

9. प्रीति सिंह पति कमलेश सिंह उम्र 28 वर्ष सा. अमिलई।

10. आराध्या पाल पिता कमलेश पाल उम्र 3 वर्ष।

Leave a Comment

Live TV