भोपाल रीवा मऊगंज सतना मैहर सीधी सिंगरौली शहडोल अनूपपुर उमरिया

-नशा विरोधी अभियान के तहत चुरहट पुलिस ने 2 लाख 15 हजार रूपये कीमती मशरुका विनरेक्स कफ सिरप। -दो नग मोटर सायकल, एवं 3 नग मोबाईल को जप्त कर 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार।।

MPLive News

By MPLive News

Published on:

---Advertisement---

– पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्श्रीवास्तव एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चुरहट आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी चुरहट निरी. पुष्पेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में चुरहट पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जप्त की 210 नग विनरेक्स कफ सिरफ चौकी प्रभारी मोहनिया थाना चुरहट को दिनांक 11अगस्त 24 को मुखबिर सूचना मिली कि जिला प्रयागराज उत्तरप्रदेश से दो अलग अलग मोटर सायकल में चार व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ नसीली कफ सिरप लेकर ग्राम बडखरा एनएच 39 के किनारे गहरवार ढाबा के पास बिक्री करने हेतु आ रहे है। चौकी प्रभारी मोहनिया द्वारा उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को सूचित कर उनके निर्देशन में स्वयं के नेतृत्व में एक टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रखाना होकर गहरवार ढाबा ग्राम बडखरा एनएच 39 के किनारे पहुचे जहा पर दो अलग अलग मोसा0 में दो दो व्यक्ति मोटर सायकलो में बैठे हुए मिले। दोनो मोटर सायकलो मे पीछे बैठे हुए व्यक्ति बीच में अलग अलग काले रंग के पिठठू बैग सीट में रखे हुए थे जिनसे उनका नाम पता पूछा गया तो एक मोटर सायकल में आगे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सूरज हेला पिता रामलाल हेला उम्र 35 वर्ष नि० बार्ड क्रमांक 01 अम्बेडकर नगर कोरांव एवं पिटठू बैग सीट में रखकर पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम राजा भारतीया पिता राकेश भारतीया उम्र 19 वर्ष नि. बरदहा थाना कर्छना जिला प्रयागराज का होना बताये तथा दूसरी मो.सा. मे आगे बैठे हुए व्यक्ति ने अपना नाम संजय हेला पिता राधेश्याम हेला उम्र 26 वर्ष नि. बडोबर थाना कोरांव जिला प्रयागराज एवं पिठ्ठू बैग सीट में रखकर पीछे बैठा व्यक्ति अपना नाम सूरज कुमार भारतीया पिता राममूरत भारतीया उम्र 26 वर्ष ग्राम बरदहा थाना कर्छना जिला प्रयागराज का होना बताये। तत्पश्चात उक्त दोनो मोटर सायकलो के बीच सीट में रखे हुए काले रंग के पिटठू बैगों के अन्दर कोडीन फास्फेट युक्त मादक पदार्थ विनरेक्स कफ सिरप की शीशियां भरी हुई पाई गई जिसमे संदेही सूरज हेला एवं राजा भारतीया की मोटर सायकल सीट में रखे पिटटू बैग से 110 शीशी एवं संदेही संजय हेला व सूरज कुमार भारतीया की मोटर सायकल सीट में रखे हुए पिटठू बैग मे 100 शीशी विनसिरेक्स कफ सिरप कुल 210 शीशी कीमती 39900/रू. की पाई गई जिसके संबंध में आरोपियों से वैद्य दस्तावेज की माँग किये जो कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये। आरोपियों के कब्जे से 210 शीशी विनरेक्स कफ सिरप एवं दो नग मोटर सायकल तथा 3 नग एंड्राइड मोबाइल समक्ष गवाहो के जप्त किया गया। आरोपियों का उक्त कृत्य धारा 8, 21, 22 एनडीपीएस एक्ट एवं 5/13 म.प्र. ड्रग कन्ट्रोल एक्ट 1949 के अन्तर्गत दण्डनीय पाये जाने पर अपराध कायम कर सभी आरोपियो को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी सूरज हेला से पूछताछ की गई जो अपने कथन में बताया कि महिपाल साकेत नि० बडबरा 739 ने उक्त नशीली कफ सिरप अवैध रूप से बिक्री करने के लिए हम लोगो से मगवाया था जो नशीली कफ सिरप उ0प्र0 से लेकर महिपाल साकेत को बिक्रय करने के लिए आये थे जो बिक्री करने के पूर्व ही पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया है। महिपाल साकेत की पता तलाश की गई जो नहीं मिला जिसकी गिरफ्तारी हेतु पृथक से टीम को लगाया गया हैं।210 शीशी नशीली कफ सिरफ कीमती 39,900।
दो नग मोटर सायकल कीमती 1,50,000।3 नग एंड्राइड मोबाइल फ़ोन कीमती 25,000।कुल कीमती 2 लाख 14 हजार 9 सौ रुपये।गिरफ्तार आरोपी सूरज हेला पिता रामलाल हेला उम्र 35 वर्ष नि० बार्ड क्रमांक 01 अम्बेडकर नगर कोरांव।राजा भारतीया पिता राकेश भारतीया उम्र 19 वर्ष नि. बरदहा थाना कर्छना जिला प्रयागराज।संजय हेला पिता राधेश्याम हेला उम्र 26 वर्ष नि. बडोबर थाना कोरांव जिला प्रयागराज।सूरज कुमार भारतीया पिता राममूरत भारतीया उम्र 26 वर्ष ग्राम बरदहा थाना कर्छना जिला प्रयागराज।उक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चुरहट निरी. पुष्पेंद्र मिश्रा, उनि देवेंद्र पाण्डेय, चौकी प्रभारी मोहनिया सउनि सुनील पाण्डेय, प्र.आर. कमलभान सिह, आर. नवीन द्विवेदी, संजीव सिंह, सतेन्द्र सिंह एवं सै. 191 सुभाष पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा हैं।

Leave a Comment

Live TV