सीधी बड़ी खबर,छात्रा ने उठाया आत्मघाती कदम।
-अपने आप को चाकू से गोद किया गम्भीर घायल।
-चुरह थाने के सेमरिया की घटना,सहेली के साथ कर रही थी बात।
-एक छात्रा ने खुद पर धार दार हथियार छुरा से किया बार, एक दो नही बल्कि 7 से अधिक बार अपने ही गलें को काटने की कोशिश, गम्भीर हालत में उपचार के लिए ले जाया गया है अस्पताल,9 वीं कक्षा की है छात्रा,एक युवक के द्वारा छात्रा को प्यार में फासने की करा था कोशिश, पुलिस ने प्रेमी युवक को किया गिरफ्तार कर मामलें की जांच में जुटी,प्रेमी युवक से मिलने के ठीक बाद ही छात्रा ने चमड़ा कटाने बालें छुरा से किया है बार,पूरी वारदात CCTV कैमरे में हुई कैद, सेमरिया हायर सेकेंडरी स्कूल के सामने बाजार का है पूरा मामला, सिमरिया चौकी पुलिस अब मामले की जांच में जुटी।छात्रा की हालत स्थिर प्राथमिक उपचार के बाद रीवा मेडिकल कालेज रेफर किया गया है।घटना के सम्बन्ध में आरोपी प्रेमी से जारी है चुरहट पुलिस की पूछताछ,मामले में जिले के आला अधिकारियों ने लिया संज्ञान।
-सीधी बड़ी खबर,छात्रा ने उठाया आत्मघाती कदम। -अपने आप को चाकू से गोद किया गम्भीर घायल। -चुरह थाने के सेमरिया की घटना,सहेली के साथ कर रही थी बात।
Published on: