-सीधी भारत बंद के समर्थन में SC – ST सयुक्त मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा सड़क पर उतर कराई जा रही दुकानें बंद,सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता सहित सफेद वर्दी में स्टार लगाए दिखे लोग,गांधी चौक से सिटी कोतवाली होते हुए शहर में घूम कर दुकान करवा रहे है बंद,मौके पर DSP ,सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय सहित भारी पुलिस बल मौजूद, ।