-थाना कोतवाली अंतर्गत ग्राम पंचायत पटेहरा में दरिंदगी की सारी हदें पार करने वाला अपराधी गौ माता के साथ दरिंदगी रेप जैसी घटना को अंजाम देने वाले अपराधी के ऊपर फरियादी रण बहादुर सिंह के शिकायत सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर अपराधी उड़ाना कोल भेजा जेल।शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह मनोज सिंह चौहान निवासी पटेहरा द्वारा फोन पर जानकारी दी गई ग्राम पटेहरा का ही निवासी उड़ाना कोल नामक व्यक्ति द्वारा रणबहादुर सिंह चौहान के गाय के साथ दुष्कर्म कर चोटिल किया गया है व पर रस्सी से बांधा गया है जो पूरी सीसीटीवी में घटना कैद है जिसकी सूचना कोतवाली में भी दे दी गई है इसके बाद फरियादी रण बहादुर सिंह द्वारा थाना कोतवाली में पहुंचकर मामले की पूरी जानकारी देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई जहा 133/1 धारा 34/1गैर जमानती धारा लगा कर वा मेडिकल परीक्षण शिविल सर्जन विक्रम सिंह द्वारा स्वयं घटना स्थल में पहुंच परीक्षण किया गया वा कोतवाली पुलिस द्वारा न्यालय भेजते हुए जेल भेज दिया गया है जिस उपरांत श्री पांडे ने बताया की स्वयं मेरे द्वारा वा पत्रकार साथी शरद गौतम द्वारा आपत्ति भी लगाई गई है की अपराधी की जमानत किसी भी हाल में न हो।
अजय कुमार पाण्डेय
प्रतिष्ठित अखबार और न्यूज चैनल में काम करने का अनुभव है। क्राइम, पॉलिटिकल, बिजनेस, ऑटो, गैजेट्स और मनोरंजन बीट्स पर काम किया। अब mplivenews.in की शुरुआत किया है । हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है।