-सीधी शहर में राजस्थान मिष्ठान भण्डार के नाम से शहर में कितने प्रतिष्ठान है किस गुणवत्ता की खाद्य सामाग्रियां परोसी जा रही है यह बात किसी से छिपी नहीं है लेकिन जिले का प्रशासनिक अमला , खाद्य प्रसंस्करण स्वास्थ्य विभाग व नगरपालिका के अधिकारी या जिम्मेदार मौन है यही नहीं इन दिनों शहर में राजस्थान मिष्ठान भण्डार के नाम से चार संस्थान संचालित है इसमें कौन असली है और कौन नक्सली है इस बात की जानकारी आमजन मानस को नहीं है अब जाहिर सी बात है कि कहीं मिठाई के नाम पर गुणवत्ता हीन खाद्य सामाग्रियां जनमानस में परोसी जा रही यह अब जांच का विषय बनता जा रहा है लेकिन सूत्रों से जानकारी आ रही जो भी अधिक कर्मचारी जांच के लिए जाते हैं उन्हें सिर्फ मिठाईयों के मिठास तक सिमट कर रह जाना पाया जा रहा है यही नहीं शहर के की नामचीन इस फर्म की शिफारिश करते नजर आ रहे शायद मिठाई की खुशबू ने उनके मन मस्तिष्क पर अपना प्रभाव बना रखा है शायद नगरपालिका का अमला भी जब किसी मामले में कार्यवाही करने जाता है तो अमले के पास शिफारिश पहुंचने लगती है अब दौर आ गया है कि शिफारिश करने वाले बेनकाब किये जाये और गुणवत्ता की जांच हो सके कि शहर के लोग मिठाई खा रहे हैं या फिर स्लो प्वाइजन।
-हाउसिग बोर्ड प्रियदर्शिनी नगर में गन्दगी।
-हाउसिग बोर्ड प्रियदर्शिनी नगर नया बस स्टैण्ड चौराहा यहां आमने सामने दो राजस्थान मिष्ठान भण्डार है पुराना जो कि सड़क के पूर्व तरफ है जब कि दूसरा नया जो कि उसी के ठीक सामने सड़क के पश्चिम तरफ है अब हालात यह है कि प्रियदर्शिनी नगर में नये राजस्थान मिष्ठान भण्डार के ठीक बगल से गुजरने वाले रास्ते में गन्दगी का अम्बार लगा रहता है पिछले चार दिन पूर्व में जिला कलेक्टर व नपा सीएमओ सीधी के दूरभाष पर स्थल का फोटो भेज कर मामले से अवगत कराया गया था उसके तत्काल बाद नगरपालिका प्रशासन ने कचरे को उठवा दिया फिर वही नरकीय हालत दूसरे दिन हो गई गन्दगी का अम्बार देखा गया।यही नहीं होटल में जो बर्तन धोने का गन्दा पानी है उसकी भी निकासी बीच सड़क पर है कल देर रात्रि को इसी बात को लेकर विवाद भी हुआ था होटल संचालक से जब बात की गई तो उनका कहना है कि सड़क में गन्दगी पूरा यहां के खुदरा ब्यापारी फैला रहे हैं अब यह जांच का विषय है कि इस समस्या का जन्मदाता कौन है अभी तक के जो हालात हैं इस रास्ते से गुजरना मुश्किल होने लगा है सड़े-गले ख़ाद्य सामाग्रियों के अवशेष बदब्बू मारती गली सीधी जिले के गिरती प्रशासनिक ब्यवस्था को प्रदर्शित कर रही है।
-शहर की फिजा पर ग्रहण, जिम्मेदार मौन ।शहर में गन्दगी फैला रहा राजस्थान होटल संचालक।हाउसिग बोर्ड कालोनी प्रतिष्ठान के ठीक पीछे गन्दगी का अम्बार। मिठाईयो के गुणवत्ता पर उठ रहा सवालिया निशान। कुछ चिन्हित लोगों व प्रशासनिक अमले को सुविधाएं उपलब्ध करा नियमों के साथ कर रहा खिलवाड़।
By MPLive News
Published on: