भोपाल रीवा मऊगंज सतना मैहर सीधी सिंगरौली शहडोल अनूपपुर उमरिया

-रेलवे पीड़ितो का लगातार तीसरा दिन भी चलता रहा आमरण अनशन। -ललितपुर सिंगरौली रेल लाइन से प्रभावित पीड़ित। -किसान ,मजदूर वा शिवसैनिकों का लगातार तीसरा दिन भी चलता रहा आंदोलन।

अजय कुमार पाण्डेय

By अजय कुमार पाण्डेय

Published on:

---Advertisement---

-ललितपुर सिंगरौली रेल लाईन परियोजना अपने आप में सैकड़ों अनियमितताओ को लिए आज भी अधर में पड़ी है इस मामले में कई एसी अबूझ पहेली है जिनको सुलझाने में रेल विभाग को पसीना आ रहा है एसा ही एक मामला है जहां नौढिया के वे दर्जनों परिवार बेघर हो गये मामला इस तरह का है कि वे गांव के जमींदारों के भूमि पर बसे थे जमींदारों को रेल विभाग ने मुआवजा दे दिया लेकिन वे जो किसी के जमीन पर बसे थे वे बेघर हो गये और उनका परिवार आज सड़क पर है उनके मामले मे कही सुनवाई नहीं होती है उनके द्वारा सीधी जिले के जन प्रतिनिधियों राजनेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों को सैकड़ों बार आवेदन दिया गया लेकिन उनके मामले में किसी ने कोई सुनवाई नहीं की न ही कोई आश्वासन मिला एसे में शिवसेना के बैनर तले पिछले तीन दिन से दर्जनों प्रभावित विथिका भवन परिसर में आमरण अनशन पर बैठे हैं ।

अजय कुमार पाण्डेय

अजय कुमार पाण्डेय

प्रतिष्ठित अखबार और न्यूज चैनल में काम करने का अनुभव है। क्राइम, पॉलिटिकल, बिजनेस, ऑटो, गैजेट्स और मनोरंजन बीट्स पर काम किया। अब mplivenews.in की शुरुआत किया है । हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है।

Leave a Comment

Live TV