-ललितपुर सिंगरौली रेल लाईन परियोजना अपने आप में सैकड़ों अनियमितताओ को लिए आज भी अधर में पड़ी है इस मामले में कई एसी अबूझ पहेली है जिनको सुलझाने में रेल विभाग को पसीना आ रहा है एसा ही एक मामला है जहां नौढिया के वे दर्जनों परिवार बेघर हो गये मामला इस तरह का है कि वे गांव के जमींदारों के भूमि पर बसे थे जमींदारों को रेल विभाग ने मुआवजा दे दिया लेकिन वे जो किसी के जमीन पर बसे थे वे बेघर हो गये और उनका परिवार आज सड़क पर है उनके मामले मे कही सुनवाई नहीं होती है उनके द्वारा सीधी जिले के जन प्रतिनिधियों राजनेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों को सैकड़ों बार आवेदन दिया गया लेकिन उनके मामले में किसी ने कोई सुनवाई नहीं की न ही कोई आश्वासन मिला एसे में शिवसेना के बैनर तले पिछले तीन दिन से दर्जनों प्रभावित विथिका भवन परिसर में आमरण अनशन पर बैठे हैं ।
-रेलवे पीड़ितो का लगातार तीसरा दिन भी चलता रहा आमरण अनशन। -ललितपुर सिंगरौली रेल लाइन से प्रभावित पीड़ित। -किसान ,मजदूर वा शिवसैनिकों का लगातार तीसरा दिन भी चलता रहा आंदोलन।
Published on: