भोपाल रीवा मऊगंज सतना मैहर सीधी सिंगरौली शहडोल अनूपपुर उमरिया

-बनांचल क्षेत्र में ट्रांसफार्मर जल जाने से टमसार और कुसमी का बीएसएनएल टावर बंद सेवाएं ठप्प।

MPLive News

By MPLive News

Published on:

---Advertisement---

-सीधी जिले के बनांनचल कुसमी जनपद पंचायत अंतर्गत मडवास डीसी के टमसार ग्राम पंचायत में बीएसएनएल विभाग का टापर के पास लगा ट्रांसफार्मर हफ्ते भर से जला पड़ा हुआ है जिसे विभाग ने अभी तक नही बदला है। जिसके कारण बीएसएनएल टमसार एवं बीएसएनल कुसमी का टावर बंद हो गया है और बीएसएनल सेवाएं दोनो जगह पूरी तरह से ठप्प हो गई है। जिसको लेकर उपभोक्ता काफी परेशान है। उन्होंने वहीं सूत्रों के द्वारा बताया गया कि बिजली विभाग की लापरवाही यह सामने आई है कि बीएसएनएल के इस ट्रांसफार्मर से ग्रामीणों को बिजली कनेक्शन की सप्लाई दे दिए जिससे ओवरलोड होने के कारण ट्रांसफार्मर जल जाना बताया जा रहा है।और ट्रांसफार्मर के जल जाने से बीएसएनल की सेवाएं पूरी तरह बंद हो गई है वहीं कार्यालय का काम भी ठप्प पड़ा हुआ है।विभाग के लापरवाह कर्मचारियो के खिलाफ कार्यवाही की मांग भघ ग्रामीण कर रहे है।

Leave a Comment

Live TV