भोपाल रीवा मऊगंज सतना मैहर सीधी सिंगरौली शहडोल अनूपपुर उमरिया

-अवैध नशे की टेबलेट एवं कफ सिरफ बेच रहे मेडिकल संचालक पर रामपुर नैकिन पुलिस की कार्यवाही। -कार्यवाही कर 85 हजार रूपये कीमती 18000 नग टेबलेट एवं 196 नग नशीली कफ सिरफ किये जप्त ।

अजय कुमार पाण्डेय

By अजय कुमार पाण्डेय

Published on:

---Advertisement---

  -पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ.रविन्द्र वर्मा भापुसे के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी  अरविन्द श्रीवास्तव, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चुरहट आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरी सुधांशु तिवारी के नेतृत्व रामपुर नैकिन पुलिस द्वारा अवैध नशे के विरूद्ध कार्यवाही करते नशे की टेबलेट एवं कफ सिरफ बेच रहे मेडिकल संचालक पर कार्यवाही करते हुये जप्त किये नशीली टेबलेट एवं कफ सिरफ।मामला विवरण थाना प्रभारी रामपुर नैकिन को दिनांक 25/08/2024 को क़स्बा भ्रमण के दौरान जरिये मुखविर सूचना प्राप्त हुई की राज मेडिकल स्टोर रामपुर नैकिन का मालिक अपने मेडिकल स्टोर के अंदर अवैध नशीली कफ सिरप एवं गोलिया बिना डॉक्टर की पर्ची के बेच रहा है। सूचना से विरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया जाकर थाना प्रभारी रामपुर नैकिन द्वारा एक टीम गठित कर मुखविर के बताये स्थान पर तस्दीक एवं रेड कार्यवाही हेतु भेजा गया जो टीम मुखविर के बताये मेडिकल के पास पहुचने पर देखा की दो लड़के मेडिकलके बाहर काउंटर के पास खड़े होकर कुछ लें रहे है जो पुलिस को देखकर वहा से भाग गये तथा मेडिकल संचालक अवैध नशीली टेबलेट एवं कफ सिरप छुपाने लगा मौके पर पहुंचने पर काउंटर के उपर 3 नग सेंकॉफ कफ सिरप रखी मिली। काउंटर के अंदर खड़े व्यक्ति का नाम पता पूछे जाने पर अपना नाम दीपक उर्फ़ दीपू गुप्ता पिता अंजनीलाल गुप्ता उम्र 37 वर्ष निवासी क़स्बा रामपुर नैकिन बताया जिसे मुखविर सूचना से अवगत कराकर विधि अनुसार मेडिकल स्टोर की तलाशी ली गई तो मेडिकल के अंदर कागज के कार्टून में सेंकॉफ, zancod एवं ऐ skuf DX की कुल 196 नग नशीली कफ सिरप कीमती 30873 एवं एक कार्टून में नशीली टेबलेट अल्पराजोलम के 30 पैकेट कीमती 54000 रुपये मिली जिसके रखने व विक्रय के संबंध में आरोपी से वैद्य कागजात की मॉग की गई जो आरोपी द्वारा कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत न किये जाने पर आरोपी का उक्त कृत्य एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21, 22, 27ए, 29 एवं 43 एवं 5/13 ड्रम्स कन्ट्रोल एक्ट के तहत अपराध पाये जाने पर अपराध कायम कर सेंकॉफ, zancod एवं ऐ skuf DX की कुल 196 नग नशीली कफ सिरप कीमती 30873 एवं एक कार्टून में नशीली टेबलेट अल्पराजोलम के 30 पैकेट कीमती 54000 रुपये गवाहो के समक्ष जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर पूछताछ की जा रही है।सराहनीय भूमिका उपर्युक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरी सुधांशु तिवारी, सउनि संजय सोनी, प्रआर महेंद्र विस्वकर्मा, आर अंकित मिश्रा, विवेक राठौर एवं सैनिक शशिशेखर उपाध्याय की सराहनीय भूमिका रही ।

अजय कुमार पाण्डेय

अजय कुमार पाण्डेय

प्रतिष्ठित अखबार और न्यूज चैनल में काम करने का अनुभव है। क्राइम, पॉलिटिकल, बिजनेस, ऑटो, गैजेट्स और मनोरंजन बीट्स पर काम किया। अब mplivenews.in की शुरुआत किया है । हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है।

Leave a Comment

Live TV