-बजंरग दल के सामने झुका इंटीग्रिटी स्कूल प्रशासन रीवा – विगत दिवस इंटीग्रिटी स्कूल रीवा द्वारा वहां पढ़ने वाले छात्रों के लिए एक नोटिस जारी की गई के बच्चे स्कूल में टीका लगाकर ना आए सहित कई बिंदुओं में नोटिस जारी की गई, अभिभावकों के पास नोटिस पहुंचने पर, हिंदू भावनाओं से आहट अभिभावकों ने बजरंग दल को इस नोटिस की सूचना दी और बताया कि स्कूल प्रबंधन ने नोटिस जारी करते हुए कहा है कि आप अपने बच्चों को टीका लगाकर स्कूल ना भेजें, हम हिंदू समाज से हैं और टीका हमारे संस्कार में है, धर्म हमें टीका लगाने की इजाजत देता है, आज स्कूल प्रबंधन के इस आदेश के बाद हमारी भावनाएं आहत हुई है, सूचना मिलने पर अभिभावकों के साथ बजरंग दल के कार्यकर्ता स्कूल पहुंचे और स्कूल द्वारा जारी इस आदेश का पुरजोर विरोध किया जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने अपनी गलती मानी और जारी किए गए नोटिस को निरस्त करते हिंदू विरोधी भावनाओं से आहत समाज से स्कूल प्रबंधन ने माफी मांगते हुए कहा कि अब बेफिक्र होकर बच्चे टीका लगाकर स्कूल आ सकते हैं, टीका लगाने से मस्तिष्क का विकास होता है। त्रुटि वस यह आदेश जारी हो गया था, भविष्य में दोबारा इस तरह की घटना दोहराई नही जाएगी,बजरंग दल जिला सह संयोजक पं बालकृष्ण द्विवेदी ने चेतावनी दी है की भविष्य में सभी बिद्यालय प्रबंधक ध्यान दें और कोई भी आदेश देते समय ध्यान रखें ,और प्रशासन भी चिन्हित करके ऐसे विधालयों में कार्यवाही करे,अन्यथा उग्र आंदोलन होगा राज पांडेय ,मयंक तिवारी ,अवनीश तिवारी ,दुर्गेश द्विवेदी ,विनय तिवारी ,सुधांशु मिश्रा ,पप्पू बंसल ,शुभम मिश्रा ,आकाश सोंधिया,शशांक मिश्रा ,शुभम मिश्रा
सहित काफी संख्या में बजरंगी उपस्थित रहे
-बजंरग दल के सामने झुका इंटीग्रिटी स्कूल प्रशासन।
Published on: