भोपाल रीवा मऊगंज सतना मैहर सीधी सिंगरौली शहडोल अनूपपुर उमरिया

-तिलवारी में चोरों का आतंक,दो गिरफ्तार। -लाखो रूपये कि नकदी व सामाग्री मिलाकर किया गया चोरी। -एक दिन में तीन घरों में हुई चोरी,एक चोर का गिरफ्तार होना बाकी।

अजय कुमार पाण्डेय

By अजय कुमार पाण्डेय

Published on:

---Advertisement---

-सीधी जिले में इन दिनों चोरो के मनसूबे बढ़े हुए हैं आये दिन मझौली क्षेत्र से चोरी की घटना होती रहती है जन्माष्टमी के दिन तिलवारी में एक दिन में तीन घरों का ताला टूटा और चोरो ने सोने चांदी के गहने सहित लाखों रूपये की सामाग्री पार किया इस मामले में पिडितो ने शिकायत मझौली थाने में मझौली थाना द्वारा मौके पर जाकर तस्दीक किया तो चोरों के पास से एक कागज उस स्थल पर गिरा मिला जिसमें तिलवारी के किसी पिन्टू सिंह का मोबाइल नम्बर मिला और दो अन्य नम्बर लिखा हुआ था मझौली पुलिस ने इसी नम्बर के आधार पर दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया है जब कि एक मुख्य सरगना देवलोद का था दोनों चोरों को लेकर मझौली पुलिस देवलोक लेकर गई मझौली थाना प्रभारी दीपक बाघेला से बात की गई तो उन्होंने बताया कि तस्दीकी का काम चल रहा है सफलता मिलने की उम्मीद है।

अजय कुमार पाण्डेय

अजय कुमार पाण्डेय

प्रतिष्ठित अखबार और न्यूज चैनल में काम करने का अनुभव है। क्राइम, पॉलिटिकल, बिजनेस, ऑटो, गैजेट्स और मनोरंजन बीट्स पर काम किया। अब mplivenews.in की शुरुआत किया है । हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है।

Leave a Comment

Live TV