-नपा कर्मी सस्पेंड, आरोपियों पर एफ आई आर दर्ज।
-सीधी नगरपालिका कर्मियों द्वारा जो कृत्य किया गया उसकी जितनी निन्दा की जाय वह कम है घटना क्रम यह है कि नपा कर्मियो द्वारा दिनांक -02 सितम्बर की देर शाम 06 की संख्या मे गौ वंश को नगरपालिका कर्मियों द्वारा रात्रि 12 बजे शहर से पकड़ कर नगरपालिका के वाहन से डेम्हा गौशाला भेजने का सड्यन्त्र किया जाना किसी के गले नहीं उतर रहा है यह कृत्य किसके आदेश से किया जा रहा था और ये मवेशियों जिनमें तीन की संख्या में मृत व तीन गम्भीर नगरपालिका सीधी के गैरेज में नपा की गाडी से कैसे पहुंचे यह शायद बहुत बड़ी साज़िश व जांच का विषय हैल लेकिन गौ वंश पशुओं का नगरपालिका के गैरेज में मृत होने पर गौसेवकों का वहां पहुंचना और विवाद करना करना नगरपालिका कर्मियों पर एफ आई आर होना ,
अभी कुछ दिनों पूर्व मुख्यमंत्री का आदेश जारी हुआ था कि शहर के आवारा मवेशियों को व्यवस्थित गौशालाओं में मेजा जाये लेकिन सीधी नगरपालिका के कर्मियों ने मवेशियों को डेम्हा गौशाला भेजने के बजाय नगरपालिका के गैराज में ले कोतवाली पुलिस ने इन नगरपालिका जाकर हत्या कर दिया जाने का विडियो शोसल मिडिया पर बायलर हो रहा है गौ सेवको द्वारा सीधी कोतवाली में लिखित सूचना दी गई जिसपर कोतवाली पुलिस ने आरोपी नगरपालिका कर्मियों मंगलेश्वर सिंह चौहान
अरूण सिंह सहित कई अन्य नगरपालिका कर्मियों द्वारा गौ वंश का मुंह बांध दिया था और तीन को मार डाला साथ ही तीन अन्य गौ वंश को गम्भीर रूप से मार डाला। नगरपालिका कर्मियों के उक्त कृत्य से पूरा शहर शर्मशार हुआ है आवेदक केशव प्रसाद मिश्रा पिता राकेश मिश्रा के लिखित सूचना पर नगरपालिका कर्मियो के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा -325,3(5),11(1)के तहत नपा कर्मियो पर मामला दर्ज कर लिया गया है जिन नपा कर्मियों ने इस पशु क्रूरता में भाग लिया उन्हे निलंबित कर दिया गया है।
-बाईट -दानबहादुर सिंह चौहान नपा उपा ध्यक्ष सीधी मप्र।
-सीधी नगरपालिका प्रशासन का काला कारनामा आया सामने। -नगरपालिका कर्मियों पर लगा गौ वंश के हत्या और क्रूरता का आरोप।
By MPLive News
Published on: