-ललितपुर सिंगरौली रेल लाइन प्रभावित पीड़ित किसान मजदूरो व शिवसेना का लगातार 17 वे दिन वीथिका भवन में चालू है आमरण अनशन शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे की जानकारी देते हुए बताया कि अभी भी लगातार पीड़ित किसान मजदूर जो ललितपुर सिंगरौली रेल लाइन से प्रभावित है उनके साथ शिवसेना लगातार 17 वे दिन आमरण अनशन पर बैठी हुई है वहीं इन मामलों को लेकर लगातार दो बार जनसुनवाई में घेराव कर विरोध दर्ज किया गया है जहां भूमिहीन परिवारों को जल्द से जल्द भूमि देने का वादा स्थानीय प्रशासन ने किया है रोजगार के विषय में भी जल्द कार्रवाई का विषय श्वसन दिया है लेकिन यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक पूर्ण तरीके से पीड़ित परिवारों को न्याय नहीं मिल जाता हम आश्वासन नहीं कार्यवाही के इंतजार में है
प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे संभाग उपाध्यक्ष प्रदीप विश्वकर्मा,जिलाध्यक्ष बेनाम सिंह बघेल उर्फ भोले, पीड़ित किसान आनंद साहू छटी लाल विश्वकर्मा, रामकुमार विश्वकर्मा, लालू यादव राजन यादव हीरा यादव रज्जू यादव रमेश कुमार बंसल, जोखाई कोल,भैयालाल बंसल रामबहोर रजक चंद्रिका रावत, मुनिया बंसल रामकली विश्वकर्मा छोटे बंसल महेश वर्मा बाबूलाल केवट राजेश यादव सहित सैकड़ो पीड़ित किसान साठी रहे मौजूद।
-पीड़ित किसान मजदूर के साथ शिवसेना का लगातार 17वे दिन आमरण अनशन जारी।
Published on: