-अभियान का 17 सितम्बर को समारोह पूर्वक शुभारंभ करें – मुख्य सचिव प्रदेश की मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वच्छता ही सेवा अभियान की तैयारियों की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। कलेक्टर जिला स्तर पर आयोजित होने वाले अभियान की भलीभांति तैयारी कर लें। अभियान का 17 सितम्बर को समारोह पूर्वक शुभारंभ करें। इस समारोह में प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायकगण तथा अन्य जनप्रतिनिधियों से शामिल होने का अनुरोध करें। यह अभियान समग्र स्वच्छता अभियान से जुड़ा हुआ है। अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार करके हर व्यक्ति की इसमें भागीदारी सुनिश्चित करें। अभियान में अन्य विभाग भी अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें। कार्यालय परिसरों तथा सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाएं। इसमें सामाजिक संगठनों और आमजनता की भी भागीदारी सुनिश्चित करें। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में मुख्य सचिव ने कहा कि आगामी त्यौहारों को लेकर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सुरक्षा के उचित प्रबंध करें। प्रमुख त्यौहारों, पर्वों और मेलों में सुरक्षा के उचित प्रबंध करें। रेल परियोजनाओं तथा अन्य महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों के लिए आवश्यक भू अर्जन करके संबंधित विभाग को उपलब्ध कराएं जिससे निर्माण कार्यों में देरी न हो।कलेक्ट्रेट के एनआईसी केंद्र से कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी, अपर कलेक्टर राजेश शाही, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा सहित समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।