भोपाल रीवा मऊगंज सतना मैहर सीधी सिंगरौली शहडोल अनूपपुर उमरिया

-जिला प्रशासन ने किया मूर्ति विसर्जन स्थलों का निरीक्षण। -सभी सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित करने के दिए निर्देश।

MPLive News

By MPLive News

Published on:

---Advertisement---

-पुलिस अधीक्षक डॉ. रविन्द्र वर्मा द्वारा मूर्ति विसर्जन हेतु चिन्हित स्थलों सोन नदी गऊ घाट पर किए जाने वाले प्रबंधों का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण अवलोकन किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा, एसडीओपी गायत्री तिवारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अशोक तिवारी, तहसीलदार जान्हवी शुक्ला सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।उन्होंने विसर्जन कुण्ड के समीप सुरक्षा के दृष्टिकोण से किए जाने वाले प्रबंधों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने विसर्जन स्थल के निर्धारित स्थल पर बेरिकेटिंग करने हेतु निर्देशित किया है। उन्होंने विसर्जन स्थल के समीप जेसीबी मशीन, गोताखोर, चिकित्सीय दल के साथ-साथ प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही छाया, पेयजल एवं पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने यातायात व्यवस्था में किसी भी प्रकार से अवरोध उत्पन्न ना हो, इसका विशेष ध्यान देते हुए मूर्तियों का विसर्जन स्थल तक पहुंचने के रूटचार्ट के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

Leave a Comment

Live TV