-शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडेय ने कहा भूमि परिवारों की समस्या जो ललितपुर सिंगरौली रेल लाइन से प्रभावित है हाल ही में एक दिन की बारिश ने कई घर पानी की वजह से गिर गए हैं यह अति गरीब लोग हैं जिनके पास रहने के लिए न आशियाना ना जमीन है जहां बसे थे रेलवे ने इनका सब कुछ छीन लिया है पैसे में इन सभी मांगों को लेकर लगातार 28 में दिन भी अनिश्चितकालीन आमरण अनशन विधि का भवन में चालू है और जब तक मग पूर्ण नहीं हो जाती इन गरीब परिवारों को इनका आशियाना नहीं मिल जाता तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा
प्रमुख रूप से शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडेय, संभाग सायोजक संत कुमार केवट, जिलाध्यक्ष बेनाम सिंह बघेल उर्फ भोले, जिला मंत्री सुनील रावत, बालेंद्र धर दुबे,अनुराग शुक्ला,पीड़ित मजदूर साथी आनंद साहू, रामकुमार विश्वकर्मा, चंद्रिका रावत, राजनवा रावत, ललाऊ कोल, चाविले कोल,सहित सैकड़ो पीड़ित रहे मौजूद
-रेल प्रभावित पीड़ित किसान मजदूर शिवसेना का लगातार 28 वे दिन अनशन चालू। -ललितपुर सिंगरौली रेल लाइन प्रभावित पीड़ित किसान मजदूर साथियों व शिवसेना का लगातार 28वें दिन आमरण अनशन चालू।
By MPLive News
Published on: