भोपाल रीवा मऊगंज सतना मैहर सीधी सिंगरौली शहडोल अनूपपुर उमरिया

-अल्ट्राटेक सीमेन्ट लिमिटेड, ग्राम सिंदूरी चुनियाँ के संस्थान प्रमुख सैयद कादरी के मार्गदर्शन में स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन, कम्पनी परिसर में साफ-सफाई के बाद हुआ पौधरोपण।

अजय कुमार पाण्डेय

By अजय कुमार पाण्डेय

Published on:

---Advertisement---

-शहडोल संभागीय मुख्यालय में संचालित बिचारपुर कोल माईन, अल्ट्राटेक सीमेन्ट लिमिटेड, ग्राम सिंदूरी (चुनियाँ) के संस्थान प्रमुख सैयद कादरी के मार्गदर्शन में स्वच्छता पखवाड़ा-2024 बड़े हर्षोल्लाष से मनाया जा रहा है, जिस कड़ी में आज सफ़ाई मित्र सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के कलेक्टर डॉ. केदार सिंह (आई.ए.एस.), जिला पंचायत सीईओ सुश्री अंजली रमेश (आई.ए.एस.) एवं अनुविभागीय अधिकारी सोहागपुर अरविंद शाह (आई.ए.एस.) की उपस्थिति गरिमामयी रही। स्वच्छता पखवाड़ा 2024 में निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ एवं अनुविभागीय अधिकारी सोहागपुर द्वारा बिचारपुर कोल माईन में कार्यरत सफाई मित्रों के उत्साहवर्धन हेतु उन्हे पुरस्कृत किया, तथा ‘एक पेड़ माँ के नाम” थीम के तहत वृक्षारोपण किया एवं खदान परिसर एवं आस पास क्षेत्र पर स्वच्छता के प्रति जागरूकता हेतु जन जागरूकता रैली का आयोजन भी किया। विदित हों कि, स्वच्छता पखवाड़ा 2024 में निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप बिचारपुर कोल माईन जिसके तहत निर्धारित तिथि अनुसार विभिन्न कार्यक्रम जैसे स्वच्छता शपथ और बैनर, स्टैण्डी/ डिजिटल प्रदर्शन, कार्यालय/ माईन परिसर में स्वच्छता अभियान, “एक पेड़ माँ के नाम” थीम के साथ वृक्षारोपण अभियान, कार्यालय के समीपवर्ती स्थान पर स्वच्छता अभियान, सफाई मित्रों को मास्क, सैनिटाइजर, दस्ताने और अन्य सुरक्षा उपकरणों का वितरण, निबंध वाद-विवाद नारा लेखन / ड्राइंग / पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता तथा कचरे से कला बनाने की परियोजना, तथा वॉकथॉन, सफाई मित्र अभियान का आयोजन का कार्यक्रम किया गया साथ ही दिनाँक 01.10.2024 को निकटवर्ती विद्यालय ग्राम सिंदूरी स्थित माध्यामिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय एवं संचालित आँगनबाड़ी में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, भी किया जाएगा। अल्ट्राटेक सीमेन्ट लिमिटेड, बिचारपुर कोल माईन, सिंदूरी में आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा 2024 के कार्यक्रम में खदान में कार्यरत समस्त कर्मचारियों, श्रमिकों ने बढ़-चढ़ कर अपनी अपनी सहभागिता निभाई।

अजय कुमार पाण्डेय

अजय कुमार पाण्डेय

प्रतिष्ठित अखबार और न्यूज चैनल में काम करने का अनुभव है। क्राइम, पॉलिटिकल, बिजनेस, ऑटो, गैजेट्स और मनोरंजन बीट्स पर काम किया। अब mplivenews.in की शुरुआत किया है । हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है।

Leave a Comment

Live TV