भोपाल रीवा मऊगंज सतना मैहर सीधी सिंगरौली शहडोल अनूपपुर उमरिया

-तुर्रानाथ धाम स्थित पार्वती मंदिर में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हिंदू धर्म के आस्था पर पहुंचाया गया ठेस।

अजय कुमार पाण्डेय

By अजय कुमार पाण्डेय

Published on:

---Advertisement---

-कुसमी जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत रौहाल में स्थित प्राचीन तुर्रा नाथ मंदिर को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हिंदू धर्म की आस्था के साथ बहुत बड़ा ठेस पहुंचाया गया है प्राचीन तुर्रा नाथ मंदिर को किसी असामाजिक तत्वों के द्वारा मंदिर को जमीदोज करके आस्था पर बहुत बड़ा ठेस पहुंचा है और इस चीज की जानकारी फॉरेस्ट को नही था जब वहां भक्तों के द्वारा आज नवरात्र के प्रथम दिन में दर्शन करने के लिए भक्त लोग गए वहां का नजारा देखकर के भक्त लोग भव चक्का रह गए और मुंशी दयाराम प्रजापति को जानकारी दिए मुंशी प्रजापति के द्वारा यह बताया गया कि मैं एक-दो दिन पहले वहां पर गया था लेकिन कुछ ऐसी नजारे नहीं थे आपके बताने पर पता चला है

मैं अपने नजदीकी फॉरेस्ट कर्मचारियों को भेज रहा हूं और मैं अभी उस फिल्ड में नहीं हूं कुछ वहां के चरवाहों से जो गाय भैंस वहां बकरी चराते हैं उनसे भक्त लोग जब प्रश्न किया तो लोग अलग-अलग प्रकार के बातें कर रहे हैं यह तो जांच का विषय है कि किसकी जेसीबी थी और किसके माध्यम से किसके सहारे से किसके सहयोग से इतना बड़ा हिंदू धर्म पर कुठाराघात किया गया है हालांकि मुझे प्रशासन से पूरा भरोसा है कि प्रशासन उस अताताई को जरूर खोज निकलेगा और कड़ी से कड़ी सजा देगा अगर इसी प्रकार हिंदू धर्म पर ठेस पहुंचता रहेगा तो जरूर आने वाले समय में कोई बड़ी घटना घट सकती है समय रहते अगर इसका इंतजाम नहीं किया गया तो इस तरह मूर्तिया गायब होती रहेगी।

अजय कुमार पाण्डेय

अजय कुमार पाण्डेय

प्रतिष्ठित अखबार और न्यूज चैनल में काम करने का अनुभव है। क्राइम, पॉलिटिकल, बिजनेस, ऑटो, गैजेट्स और मनोरंजन बीट्स पर काम किया। अब mplivenews.in की शुरुआत किया है । हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है।

Leave a Comment

Live TV