भोपाल रीवा मऊगंज सतना मैहर सीधी सिंगरौली शहडोल अनूपपुर उमरिया

-आज जगह-जगह विराजेंगी मां जगदंबा,कुसमी दुर्गा उत्सव मे शामिल होगीं सीधी विधायक रीती।

MPLive News

By MPLive News

Published on:

---Advertisement---

-कुसमी तहसील क्षेत्र मे जगह-जगह विराजेंगी मां जगदंबा, नौ दिनों तक होगी अराधना आज से नौ दिनों तक मां की आराधना होगी। नवरात्र पर्व की तैयारियां कुसमी व ग्रामीण क्षेत्रों में पूरी हो गई हैं। दुर्गा जी की स्थापना के लिए सार्वजनिक पंडालों का निर्माण भी हो गया है। कुछ जगहों पर काम भी चल रहा है। मंदिरों में रंग-रोगन भी कराया गया तो कहीं माता की प्रतिमाओं और मंदिरों को सजाने की तैयारी की गई। नवरात्र पर्व के लिए मां दुर्गा की स्थापना के लिए सार्वजनिक समितियों और युवाओं के माध्यम से पंडाल बनाया गया है।कुसमी नगर के कई स्थानों पर आकर्षक पंडाल सजाए गए हैं। वही कुसमी हनुमान मंदिर परिसर में भव्य रूप से दुर्गा की झांकी व्यापारी एकता संघ कुसमी के द्वारा रखी जा रही है। इसके अलावा क्षेत्र मे करीब आधा सैकडा स्थानो पर मां दुर्गा की मूर्ति रखी जा रही है।

व्यापारी एकता संघ कुसमी
के मीडिया प्रभारी संतोष गर्ग ने जानकारी देकर बताया कि व्यापारी एकता संघ समिति के द्वारा दुर्गा मूर्ति की स्थापना आज 3अक्टूबर गुरुवार को किया जा रहा है वहीं बडे कार्यक्रम पंचमी में दिनांक 7 अक्टूबर 2024 समय 7:00 से माता का जगराता रायपुर जबलपुर के कलाकारों के द्वारा किया जाएगा एवं षष्टी तिथि मे माता का डोला संगीत प्रस्तुत दिनांक 8 अक्टूबर 2024 को वाराणसी रायपुर के कलाकारों के द्वारा किया जाना सुनिश्चित हुआ है एवं महानवमी मे 101 कन्याओ का भोज एवं विशाल भंडारा 11 अक्टूबर 2024 को होगा है इसमै दो कार्यक्रम जो भव्यता के साथ होने हैं।
इसके संबंध पर कुसमी व्यापारी संघ के अध्यक्ष बद्री गुप्ता सहित समिति के लोगों ने सीधी सांसद डां.राजेश मिश्रा, सीधी विधायक रीती पाठक,82धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम पूर्व पंचायत ग्रामीण विकाश विभाग मंत्री कमलेश्वर पटेल,भाजपा नेता लालचन्द्र गुप्ता जिला सीधी कलेक्टर एवं सीधी एसपी सहित कुसमी जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिंह जनपद अध्यक्ष श्यामवती सिंह,काऔग्रेस नेत्री कमलेश सिहं, जनपद सदस्य एवं जनपद कुसमी के सभी 42ग्राम पंचायत के सभी सरपंचो को आमंत्रित किया है। वही सीधी विधायक रीती पाठक का पंचमी तिथि में आना सुनिश्चित हो चुका है,उन्होने कुसमी ब्लाक को अपने संसदीय काल के समय से जोडते हुये पुरानी यादे ताजा करते हुये इस कार्यक्रम मे शामिल होने की बात कही है,और पदाधिकारियो को आस्वासन भी दिया है। वही कुसमी व्यापारी एकता संघ के अध्यक्ष बद्री गुप्ता ने मीडिया के माध्यम से सभी ग्रामीण एवं जिला वासियों से निवेदन कर कार्यक्रम में शामिल होकर सफल बनाने का अनुरोध किया है।

Leave a Comment

Live TV