भोपाल रीवा मऊगंज सतना मैहर सीधी सिंगरौली शहडोल अनूपपुर उमरिया

-सरपंच सहित आधा दर्जन गाव के सरहंग कर रहे शासकीय भूमि पर अबैध र्निमाण। -मामला मझौली थाना क्षेत्र के चौहान टोला पंचायत के अकौना का‌ -एस डी एम ,तहसीलदार मझौली से की गई शिकायत जांच कर कार्यवाही की मांग।गाव की बेशकीमती जमीन को हड़पना चाह रहे सरपंच और उनके चहेते।

अजय कुमार पाण्डेय

By अजय कुमार पाण्डेय

Published on:

---Advertisement---

-आरोपियो कि शिकायत करने ग्रामीण पहुंचा कलेक्ट्रेट।
-सीधी जिले में शासकीय भूमि भू-माफियाओं के निशाने पर हैं और शासकीय भूमियों पर अबैध अतिक्रमण किया जा रहा है एसा ही एक मामला आया है सीधी जिले के मझौली थाना क्षेत्र के चौहान टोला ग्रामपंचायत के अकौना ग्राम का जहां आराजी क्रमांक -294 रकबा करीब 01.0हेक्टयर है। उक्त भूमि अकौना तिराहा टिकरी गिजवार मार्ग पर है जो कि बेशकीमती है उक्त भूमि को अकौना सरपंच गंगा शरण तिवारी ,लल्ला कोल पिता शुखसेन कोल,रमेश कोल पिता सुखसेन कोल,रमेश कोल पिता समय लाल कोल ,आनन्द कोल पिता राममिलन कोल, धर्मेंद्र शुक्ला पिता छोटेलाल शुक्ला, उपरोक्त आरोपी कहते हैं कि हमने उक्त आराजी क्रमांक -294 संन्तोस कुशवाहा पिता साधू कुशवाहा से क्रय किया जाकर र्निमाण कराया जा रहा है जब कि पूर्व सरपंच द्वारा इसी आराजी में सुलभ शौचालय बनाया गया है शासकीय भूमि का क्रय विक्रय नहीं किया जा सकता है मध्य प्रदेश भू राजस्व संहिता में इस बात का उल्लेख है और तो और सरपंच ही ने सुलभ शौचालय में सीमेन्ट व अन्य मैटेरियल रख कर वहां भी अबैध अतिक्रमण किया गया है सरपंच की आड़ में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण का दौर जारी है। ग्रामीण जन मणिराज जायसवाल निवासी अकौना द्वारा एस डी एम मझौली, तहसीलदार मझौली को आवेदन देकर शासकीय बेशकीमती जमीन को मुक्त कराने की मांग की गई है जिससे कि शासकीय भूमि पर किसी तरह की सार्वजनिक भवनों का र्निमाण किया जा सके।

अजय कुमार पाण्डेय

अजय कुमार पाण्डेय

प्रतिष्ठित अखबार और न्यूज चैनल में काम करने का अनुभव है। क्राइम, पॉलिटिकल, बिजनेस, ऑटो, गैजेट्स और मनोरंजन बीट्स पर काम किया। अब mplivenews.in की शुरुआत किया है । हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है।

Leave a Comment

Live TV