भोपाल रीवा मऊगंज सतना मैहर सीधी सिंगरौली शहडोल अनूपपुर उमरिया

-सीधी र्तुरानाथ मंदिर अपडेट।सीधी जिले के आदिवासी बनांचल क्षेत्र के रौहाल।

MPLive News

By MPLive News

Published on:

---Advertisement---

-ग्रामपंचायत के तुर्रानाथ बहुचर्चित मंदिर को अज्ञात तत्वों द्वारा खुदाई कर छतिग्रस्त मामले में अपडेट सामने आया है सीधी जिले के वरिष्ट पुलिस अधिकारियों के र्निदेशो का पालन करते हुए चार आरोपी को कुसमी पुलिस द्वारा गिरफतार कर जेल भेज दिया गया है घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपी अमित सिंह सिसौदिया पिता नर्वदेश्वर सिसोदिया निवासी विन्धय नगर सिंगरौली,दीपक सिंह पिता धर्मराज सिंह सिकरी चन्दौली उत्तर प्रदेश, रामजी शाहू पिता राजकुमार शाहू निवासी बंजारी, प्रदीप शाहू पिता रामगोपाल शाहू निवासी बंजारी को गिरफतार कर बीएन एस की धारा-298,299,324,(5)331,(3)505(D) के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया लेकिन सीधी पुलिस इस बात का खुलासा नहीं कर रही है कि आखिर आरोपी ने मन्दिर को किस वजह से खुदाई की गई है।हालांकि सूत्रों की मानें तो मंदिर के नीचे खजाना था जिस पर
आरोपी की निगाह आरोपियों ने इसी के चलते खुदाई की और सीधी पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद बिना किसी प्रेस कान्फ्रेंस के आरोपियों को सीधे जेल भेज दिया गया। पुलिस विभाग के आला अधिकारी किसी भी प्रकार की जानकारी देने से कतरा रहे हैं और तरह तरह की बातें कहते नजर आ रहे सीधी पुलिस महकमा यह कहते फिर रहा कि मंदिर का जीर्णोद्धार करना चाह रहे थे आरोपी,तो सवाल यह उठता है कि कि ग्रामपंचायत को न ही फारेस्ट अमले को इस बात की जानकारी दी गई फिर मौके पर किसी भी प्रकार का मैटेरियल कन्सट्क्सन से जुड़ा वहां पर नहीं लाया गया और सिर्फ खुदाई सुरू कर दी गई और जो मूर्ती मंदिर में शिव , पार्वती की थी छतिग्रस्त अवस्था में उसी परिसर से मिली है इस बात से साफ समझ आ रहा कि लोगों का मनसूबा क्या था।

Leave a Comment

Live TV