सीधी जिले के कुशमी वनांचल क्षेत्र मे व्यापारी एकता संघ कुसमी के द्वारा डा.ए.एच अंसारी की लिखी पुस्तक का लोकार्पण प्रसंग एवं मुशायरा का कार्यक्रम आज 2:00 बजे से कुसमी मे किया जाना है।कार्यक्रम का आयोजन दुर्गा माता रानी पंडाल के सामने दिन बुधवार 9अक्टूबर 2024 को होना से निश्चित हो गया है।इस मुशायरा पुस्तक बिमोचन के कार्यक्रम में डॉक्टर रामकृष्ण शर्मा आचार्य की अध्यक्षता में होगा जिसमे विशिष्ट अथिति डॉक्टर राम गरीब पांण्डेय विकास सीधी ,रफीक रीवानी रीवा ,गीता शुक्ला रीवा डॉक्टर राजकरण राज सीधी एवं विनय मिश्रा प्रोजाक मंच संचालक सीधी एवं मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर चंद्रिका प्रसाद चंद्र रीवा होंगे। अल्फाज की खुसबू का विमोचन संघ के अध्यक्ष बद्री गुप्ता सहित संघ के पदाधिकारियो के सौजन्य से व्यापारी एकता के बैनर तले होगा जिसमे क्षेत्रीय सभी गणमान्य लोगो से कार्यक्रम मे पहुचने की अपील अध्यक्ष ने की है।
-व्यापारी एकता संघ के बैनर तले पुस्तक अल्फाज की खुसबू का होगा बिमोचन एवं मुशायरा।

Published on:
