भोपाल रीवा मऊगंज सतना मैहर सीधी सिंगरौली शहडोल अनूपपुर उमरिया

-रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं अतिथियों का बघेली लोक संस्कृति एवं परंपरागत नृत्यों से किया गया स्वागत । -सीधी के लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से किया मंत्रमुग्ध।

MPLive News

By MPLive News

Published on:

---Advertisement---

   संभागीय मुख्यालय रीवा में पहली बार कृष्णा राजकपूर आडिटोरियम रीवा में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बघेलखण्ड के लोक कलाकारों द्वारा बघेली संस्कृति एवं परंपरा के अनुरूप आत्मीय स्वागत किया गया। स्वागत का आकर्षण गुदुम नृत्य रहा। कार्यक्रम में प्रस्तुत लोक संगीत की गूंज से परिसर मंत्रमुग्ध हुआ। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल, प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री तथा रीवा जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रहलाद पटेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्रीमती राधा सिंह, नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी, सांसद सीधी डॉ राजेश मिश्रा, सांसद रीवा श्री जनार्दन मिश्रा, सांसद सतना श्री गणेश सिंह, कमिश्नर रीवा संभाग बीएस जामोद, आईजी एम एस सिकरवार सहित जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

जिले के ग्राम बकबा मड़वास के लाल बहादुर घासी एवं दान बहादुर घासी के दल द्वारा गुदुम बाजा नृत्य की, ग्राम बकबा मड़वास के चंद्रभान सिंह एवं नरेंद्र सिंह के दल द्वारा सैला नृत्य की तथा ग्राम रामपुर तहसील गोपदबनास के राजभान साहू एवं शिवकरण यादव के दल द्वारा अहिराई नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई। लोक कलाकारों की ऊर्जा से ओतप्रोत प्रस्तुतियों ने आगंतुकों को विन्ध्य की संस्कृति की झलक दिखाते हुए उनमें ऊर्जा का संचार किया।

Leave a Comment

Live TV