भोपाल रीवा मऊगंज सतना मैहर सीधी सिंगरौली शहडोल अनूपपुर उमरिया

-ग्राम पंचायत विजयपुर तहसील गोपद बनास में जनपद पंचायत के नियमों का हो रहा उल्लंघन। -सरेआम मजदूरों एवं असहायों, गरीबों के हक का हो रहा हनन‌।

अजय कुमार पाण्डेय

By अजय कुमार पाण्डेय

Published on:

---Advertisement---

       -सेक्रेटरी शिवनाथ गोस्वामी सहायक सेक्रेटरी मारकंडे मिश्रा जी एवं रावेन्द्र प्रसाद दुबे सरपंच साहब के द्वारा दिनदहाड़े नियम के विरुद्ध मजदूरों के हक का हनन करते हुए नरेगा के कार्य को जेसीबी के माध्यम से कराया जा रहा है
-सरपंच और सेक्रेटरी द्वारा गरीब मजदूरों का खाया जा रहा निवाला।
*क्या गोपद बनास जनपद CEO एवं जिला CEO महोदय के संज्ञान में यह बात ना आती होगी जबकि ग्रामीणों का आरोप यह है कि सभी नरेगा के कार्य मशीनों द्वारा कराया जाता है*
*ग्राम पंचायत विजयपुर में नाली निर्माण कार्य में जेसीबी का प्रयोग किया जा रहा है*
*जबकि ग्राम पंचायत में नाली निर्माण कार्य नरेगा के माध्यम से मजदूरों के द्वारा करवाया जाना चाहिए लेकिन विजयपुर के सरपंच एवं सेक्रेटरी द्वारा दिनदहाड़े नियमों का उल्लंघन करते हुए जेसीबी के द्वारा कराया जा रहा निर्माण कार्य*
*इन्हीं सब कारणों से स्थानीय मजदूर बड़े शहर की ओर पलायन कर रहे हैं क्योंकि यहां की प्रशासनिक व्यवस्था भ्रष्ट नजर आ रही है*
*स्थानीय मजदूरों का आक्रोश चरम सीमा पर नजर आ रहा है लेकिन रोज कमाने खाने वाले कर क्या सकते हैं*
*अब देखना यह बाकी है कि उक्त वीडियो की जांच एवं नियम कानून की धज्जियां उड़ाने वाले कर्मचारी पर क्या कार्यवाही होती है*

अजय कुमार पाण्डेय

अजय कुमार पाण्डेय

प्रतिष्ठित अखबार और न्यूज चैनल में काम करने का अनुभव है। क्राइम, पॉलिटिकल, बिजनेस, ऑटो, गैजेट्स और मनोरंजन बीट्स पर काम किया। अब mplivenews.in की शुरुआत किया है । हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है।

Leave a Comment

Live TV