-सीधी जिले का मझौली जनपद इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ हैं राजनैतिक हस्तक्षेप व प्रशासनिक प्रणाली दोनों के बीत जनपद क्षेत्र का विकास प्रभावित हैं कुछ दिनों पहले शोसलमिडिया मे कुसमी जनपद की एक विडियो बायलर हुआ था जिसमें सीईओ श्रीनिवास द्विवेदी को चेम्बर में सिगरेट पीने का विडियो भी शोसल मिडिया में बायलर हुआ उसके जनपद अध्यक्ष श्रीमती शनैना सिंह पर आरोप लगा की अपने पिता आनन्द सिंह बरिष्ट कांग्रेस नेता को जनपद की एक समिति का सदस्य बनाया गया है।उसके बाद शोसल मिडिया पर एक सूची बायलर हो रहा जिसमें लोगों ने जनपद अमले पर आरोप लगाया है कि जनपद में करीब -27 लाख का घोटाला हुआ है जिसकी सूची शोसल मिडिया पर बायलर हो रही है एक मामला यह भी सामने आया है कि पूर्व सीईओ श्रीनिवास द्विवेदी आदिवासी विकाश विभाग में बतौर मंडल संयोजक पदस्थ रहने के दौरान जनपद मझौली मुख्य कार्यपालन अधिकारी का प्रभार दिया गया था काफी विवाद के बाद वापस हो गया है यह प्रभार जिला कलेक्टर स्तर पर दिया गया था जिसे काफी विवाद के बाद वापस कर विवादित सीईओ श्रीनिवास द्विवेदी को मूल विभाग में वापस भेज दिया गया है सीधी जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश के बाद श्रीनिवास द्विवेदी द्वारा उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया गया तो भी वहां पर भी सफलता नहीं मिली अब विवादित सीईओ श्रीनिवास द्विवेदी को अपने मूल विभाग में ही रहना पड़ेगा।
एक मामला मझौली ब्लाक का सामने आया है जहां कि कम्प्यूटर आपरेटर मझौली अरविंद तिवारी जो कि बतौर कम्प्यूटर आपरेटर मझौली जनपद में पदस्थ हैं लेकिन तत्कालीन सीईओ जनपद श्रीनिवास द्विवेदी द्वारा एक आदेश जारी करते हुए उन्हें एपीओ जनपद मझौली सहित स्थापना, सहित जनपद स्तर के वित्तीय अधिकार प्रदान कर दिया गया जो कि आये दिन विवादित बने रहते है अभी भी विवादित रूप से अपने पदों पर बने है। उपरोक्त मामले में जनपद सीईओ श्रीनिवास द्विवेदी से बात करने का प्रयास किया गया तो कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इन्कार कर दिया गया है।
-कुसमी जनपद में शासन, प्रशासन आमने-सामने। -सीईओ श्रीनिवास द्विवेदी मूल विभाग में वापस,कोर्ट से नहीं मिली राहत।-जनपद खाते से राशि गमन की शिकायत की सूची बायलर बायलर हो रही सूची।
By MPLive News
Published on: