भोपाल रीवा मऊगंज सतना मैहर सीधी सिंगरौली शहडोल अनूपपुर उमरिया

-बैठक में सीधी सांसद ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को लगाया फटकार। -अन्नदाता के अरमानों पर पानी फेर रहा सीधी सिंचाई विभाग। -जिले की नहरों में मेन्टिनेन्स का अभाव,कैसे छूटे पानी। -हर बर्ष 01नवम्बर को पहुंच जाता था पानी ,इस बार नहरें छतिग्रस्त। -शासन व प्रशासन की पहल नहीं,विभागीय अधिकारी मौन।

MPLive News

By MPLive News

Published on:

---Advertisement---

-शासन व प्रशासन की पहल नहीं,विभागीय अधिकारी मौन।
-सीधी जिले के किसानों के खेतों तक नहर का पानी नहीं पहुंचने से किसानों में आक्रोश है जिले के सिंचाई विभाग का अमला हाथ पर हाथ रखे बैठा है नहरों की सफाई होनी थी अभी तक सफाई नहीं हो सकी है एसे में जिले की 80 फिसदी नहरें छतिग्रस्त है और सफाई भी नहीं है।हर वर्ष अक्टूबर माह में जिले की छतिग्रस्त नहरें बना ली जाती और नवम्बर माह के प्रथम सप्ताह तक किसानों के खेतों में पानी पहुंच जाता था लेकिन इस वर्ष नहरों की सफाई नहीं हो सकी है अधिकांश नहरें छतिग्रस्त है और साफ-सफाई नहीं हो सकी है नहरें पानी छोड़े जाने लायक नहीं है एसे में किसानों के खेतों में पानी कैसे पहुंचेगा यह सोचनीय बात है।इस मामले में अधीक्षण यंत्री सिंचाई विभाग व मुख्य कार्यपालन यंत्री सिंचाई विभाग से जब न्यूज स्टेट ने जबाब चाहा तो दोनों अधिकारी कैमरे के सामने आने से कतराते नजर आये। लेकिन जिले के हालात जो है हजारों हेक्टेयर सीधी के किसानों के खेतों में पानी कब-तक पहुचेगा इस बात का जबाब किसी के पास नहीं है लेकिन जब इस मामले सीधी सांसद डा राजेश मिश्रा से जबाब चाहा गया तो उन्होंने कहा की आज हमारी कलेक्ट्रेट में दिशा की बैठक है उसी में में जिले के अधिकारियों से जबाब मांगेंगे। बैठक के बाद सीधी सांसद डा राजेश मिश्रा को जिले के सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बैठक के बाद यह जबाब दिया गया कि 25 नवम्बर तक सीधी जिले की नहरों में पानी छोडा जायेगा। छतिग्रस्त नहरें सफाई का अभाव एसे नहरों में पानी छोड़ना कितना सम्भव है यह सिर्फ आश्वासन ही रह जायेगा या फिर जमीनी हकीकत।
-बाईट -डा राजेश मिश्रा सांसद सीधी‌।

Leave a Comment

Live TV