भोपाल रीवा मऊगंज सतना मैहर सीधी सिंगरौली शहडोल अनूपपुर उमरिया

-विधायक ने सीएफएल भवन का किया लोकार्पण।-आजीविका मिशन से महिलाएं आर्थिक रूप से हो रही सशक्त – विधायक विश्वामित्र पाठक।

अजय कुमार पाण्डेय

By अजय कुमार पाण्डेय

Published on:

---Advertisement---

-स्व सहायता समूह की महिलाएं आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त हो यह हमारी सरकार की प्राथमिकता में है। इसी दिशा में माॅ रानी कुमारी संकुल स्तरीय संगठन को सीएलएफ भवन की सौगात दी गई जिससे आजीविका मिशन की समूह की बहने बैठकर अपनी विकास गाथा लिख सके। अभी इनके पास अपना भवन न होने के कारण यहाँ वहाँ भटकना पड़ता था अब ऐसा नहीं होगा। उक्त बातें विधायक सिहावल श्री विश्वामित्र पाठक द्वारा ग्राम लौआ में संकुल भवन के उद्घाटन के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि आजीविका मिशन से जुड़ी समूह की महिलाये अच्छा कार्य कर रही हैं। हम अपनी तरफ से इन बहनों को हर संभव मदद करेंगे जिससे सभी महिलाएं आजीविका के स्थाई कार्य कर आत्मनिर्भर हो।कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनपद सदस्य शशि कला ने समूह की महिलाओं को शुभकामनाएं दी। मनरेगा योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत द्वारा 10 लाख रुपये की लागत से सीएलएफ भवन का निर्माण कार्य कराया गया है।उक्त कार्यक्रम में अतुल कुमार मिश्रा एसडीओ, कामता तिवारी बीपीओ, अखिलेश त्रिपाठी विकासखंड प्रबंधक आजीविका मिशन, अनुसूया बाजपेई परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास, राहुल शुक्ला एबीएम एवं समूह की महिलाएं उपस्थित रही।

अजय कुमार पाण्डेय

अजय कुमार पाण्डेय

प्रतिष्ठित अखबार और न्यूज चैनल में काम करने का अनुभव है। क्राइम, पॉलिटिकल, बिजनेस, ऑटो, गैजेट्स और मनोरंजन बीट्स पर काम किया। अब mplivenews.in की शुरुआत किया है । हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है।

Leave a Comment

Live TV