भोपाल रीवा मऊगंज सतना मैहर सीधी सिंगरौली शहडोल अनूपपुर उमरिया

-विंध्य पुलिस प्राईड अवार्ड समारोह का हुआ आयोजन।-सीधी के 10 पुलिसकर्मियों को मिला आशा गोपालन अवार्ड।-सिंगरौली जिले में आयोजित किया था कार्यक्रम। -सीधी विगत दिनो सिंगरौली जिले के उत्सव हाल।

MPLive News

By MPLive News

Published on:

---Advertisement---

-सीधी विगत दिनो सिंगरौली जिले के उत्सव हा एनटीपीसी बैढऩ में विंध्य पुलिस प्राईड अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें रीवा रेंज के आईजी द्वारा रेंज अंतर्गत साल भर बेहतरीन कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया था जिसमें सीधी जिले से पुलिस अधीक्षक एवं अन्य 10 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया है। उक्त कार्यक्रम में सीधी सांसद डॉ राजेश मिश्रा, कमिश्रर रीवा बीएस जमोद, आईजी रीवा महेन्द्र सिंह सिकरवार, डीआईजी रीवा साकेत प्रकाश पाण्डेय सहित रीवा संभाग के पुलिसकर्मी मौजूद रहे है।

बता दें कि रीवा रेंज के आईजी महेन्द्र सिंह सिकरवार द्वारा एक नवाचार किया गया है जिसमें साल भर बेहतर कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने की पहल विंध्य सम्मान पुलिस अवार्ड के रूप में शुरू की गई है। जिसके लिए आईजी द्वारा 6 मापदण्ड बनाये गए थे जिसमें सीधी जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ रविन्द्र वर्मा को वेस्ट पुलिसिंग के लिए राजा वेंकट अवार्ड दिया गया है जबकि थाना मझौली अंतर्गत मैजिक काल के माध्यम से अज्ञात आरोपियों द्वारा बालिकाओं को निर्जन स्थानों में ले जाकर दुष्कर्म किये जाने के प्रकरण में तत्काल पीडि़त बालिकाओं की पता तलाश कर बालिकाओं की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मियों को आशा गोपालन अवार्ड से सम्मानित किया गया है। जिसमें सुश्री रोशनी सिंह ठाकुर एसडीओपी कुसमी, दीपक बघेल थाना प्रभारी मझौली, केदार परौहा चौकी प्रभारी मड़वास, प्रीती वर्मा चौकी प्रभारी पथरौला, प्रआर जगलाल रावत, आर. संजय साकेत, तिलकराज सिंह, प्रआर आनंद कुशवाहा, प्रदीप मिश्रा एवं प्रतीक्षा तिवारी को सामूहिक रूप से सम्मानित किया गया है।

Leave a Comment

Live TV