-सीधी जिले में मकरसंक्रांति के पावन अवसर पर सोन नदी तट पर कई स्थानों पर मेले का आयोजन होता है जिसमें गऊ घाट,जोगदहा घाट, कोलदहा घाट, कुर्रवाह घाट,जहां महिला व पुरूष स्नान करने जाते हैं लेकिन महिलाओं को कपड़े बदलने के लिए कोई व्यवस्था नहीं होती है एन एस यू आई के प्रदेश महासचिव विक्रांत सिंह परिहार द्वारा सीधी जिला अपर कलेक्टर को पत्र देकर स्नान स्थलों पर महिलाओं को कपड़े बदले के लिए ब्यवस्था किये जाने की अपील की गई है जिससे की महिलाओं को किसी भी प्रकार की अव्यवस्थाओं का सामना न करना पड़े।
-सोन स्नान तट पर महिलाओं के लिए हो व्यवस्था -विक्रान्त। -सीधी अपर कलेक्टर को पत्र लिख कर ब्यवस्था की की गई मांग।

By MPLive News
Published on:
