-मामला सीधी कोतवाली क्षेत्र के सोनाखांड का है जहां श्रीमती प्रतिभा जायसवाल पुत्री स्वर्गीय राजाराम जायसवाल की जिसकी शादी बिगत सात वर्ष में रामगढ़ में हुई थी पति से अनबन के चलते दो बच्चो के साथ आवेदिका पिता के यहां रहती है मां और पिता दोनों की मौत होने के बाद जमीन का मालिकाना हक आवेदिका प्रतिभा जायसवाल के नाम था आवेदिका पढ़ी-लिखी नहीं होने के कारण पिता द्वारा बनाई गई पैट्रिक जमीन व मकान के सहारे अपनी आजीविका चलाती रही है।
-रिस्ते में भाई लगने वाला बड़े पिता का लड़का अरविंद जायसवाल पिता दिनेश जायसवाल निवासी ग्राम जोरौधा थाना कोतवाली सीधी के द्वारा सड्यत्र कर प्रार्थिया को मिर्गी के चक्कर आने से उसकी मानसिक स्थिति ठीक न होने का लाभ उठाते हुए प्रार्थिया के स्वत्व की भूमि यह कहा गया की प्रार्थिया के दोनों पुत्रो अनुभव जायसवाल -04 वर्ष व आरूल-02 वर्ष के नाम करवा देते हैं यह कहकर रजिस्टार कार्यालय सीधी लेट आकर प्रार्थिया के स्वत्व की समस्त भूमि आरोपी अरविंद जायसवाल द्वारा अपने नाम करा लिया गया है इस धोखाधड़ी की शिकायत प्रार्थिया द्वारा पुलिस अधीक्षक सीधी को आवेदन देकर न्याय की मांग की गई।
-प्रार्थिया के माता पिता के मृत्यु के बाद जो भू- भाग श्रीमती प्रतिभा जायसवाल के नाम था ग्राम जोरौधा का खसरा क्रमांक -40/1 रकबा -0.15 हेक्टेयर अंश भाग 225/1500 यानि 727 वर्गफिट सोनाखाड स्थित भूमि खसरा क्रमांक -84/309/1/1 रकबा-0296 हेक्टेयर हिस्सा-022 हेक्टेयर की भूमि को आरोपी अरविंद जायसवाल ने अपने नाम करा लिया गया जिसके चलते आवेदिका के साथ एक चचेरे भाई ने इतना घिनौना सड्यत्र किया गया है।आरोपी अरविंद जायसवाल द्वारा किये गये कृत्य का खुलासा उस समय हुआ जब रजिस्ट्री क्रमांक -MP418412024A/1996453 दिनांक-06/08/2024मे प्रतिफल की राशि 15 लाख में बेचने बेचना दर्शाया गया यही नहीं प्रार्थिया को 10 लाख का चेक क्रमांक -000009 का भी उल्लेख किया गया जब कि आवेदिका को कोई राशि या चेक प्राप्त नहीं हुआ और तो और आरोपी का खाता बैंक आफ बडौदा सीधी में नहीं है। उपरोक्त मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से किया जाकर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी करने कि शिकायत की गई है।
-चचेरे भाई की लालच ने किया रिस्ते को शर्मशार,बहन दर-दर भटकने को मजबूर।-बहन के हिस्से की जमीन को सड्यन्त्रपूर्रण तरीके से किया अपने नाम।

By MPLive News
Published on:
