भोपाल रीवा मऊगंज सतना मैहर सीधी सिंगरौली शहडोल अनूपपुर उमरिया
MPLive News

By MPLive News

Published on:

---Advertisement---

-सीधी जिले के आदिवासी अंचल कुसमी में शुक्रवार को जनपद पंचायत कुसमी के गोतरा अष्टभुटी देवी मंदिर परिषर में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन हुआ। ढोल-नगाड़ों की गूंज और पारंपरिक रीति-रिवाजों के बीच 130 जोड़ों ने सात फेरे लेकर नए जीवन की शुरुआत की। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू राम सिंह, जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिहं जनपद अध्यक्ष श्यामवती सिंह, एसडीएम प्रिया पाठक, सीईओ ज्ञानेन्द्र मिश्री सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

*वर-वधू को मिले उपहार*

सरकार की योजना के तहत नवविवाहित जोड़ों को उपहार स्वरूप कपड़े, गहने, बर्तन और 14,000 रुपये का चेक दिया गया। विवाह में कुल 51,000 रुपये की सहायता प्रदान की गई। रथ में सजे दूल्हे प्रशानिक अधिकारियो के साथ जब विवाह स्थल पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया।

*स्वादिष्ट भोजन और भव्य आयोजन*

समारोह में नाश्ते में नमकीन, समोसा, आलू बंडा और चाय परोसी गई। दोपहर के भोजन में दो तरह की सब्जी, पुलाव, पूड़ी, पापड़, सलाद और अचार की व्यवस्था की गई थी। विवाह गीतों से माहौल उत्सवमय बना रहा। जिसमे अनुराग मिश्रा, कनक द्विवेदी, राखी गुप्ता, रेखा गुप्ता और मनमोहन साकेत ने अपनी प्रस्तुति से समां बांधा।

*सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम*

समारोह को शांतिपूर्ण बनाने के लिए कुसमी थाना प्रभारी भूपेश बैश के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस लाइन सीधी, मड़वास चौकी और पोड़ी चौकी की टीमों ने सुरक्षा व्यवस्था संभाली।

इस सामूहिक विवाह में मंडल अध्यक्ष अखण्ड प्रताप सिहं महामत्री राजकुमार तिवरी नायब तहसीलदार नारायण सिहं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी अजय द्विवेदी बीआरसीसी अंगिरा द्विवेदी जनपद सदस्य जमुनी देबी बोनी प्रजापति भाजपा नेता शेषमणि मिश्रा,अष्टभुजी देवी मंदिर समित के सभी सदस्य हजारों ग्रामीण, वर-वधू के माता-पिता सरपंच और सचिवों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Leave a Comment

Live TV