ब्यूरो सीधी:-मध्य प्रदेश शासन द्वारा माननीय मुख्यमंत्री डां.मोहन यादव के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में जल गंगा संवर्धन अभियान का शुभारंभ 30 मार्च 2025 से किया जाना है यह अभियान 30 मार्च से प्रारंभ होकर 30 जून 2025 तक निरंतर चलाया जाएगा।
जिसमें विभिन्न विभागों की समेकित पहल से मुख्यतः नवीन जल जल संग्रहण संरचनाओं के निर्माण, भूजल संवर्धन, पूर्व से मौजूद जल सग्रहण संरचनाओं की साफ सफाई, व जीर्णोद्धार /मरम्मत के कार्य, जल स्रोतों में प्रदूषण के स्तर को कम करने, जल वितरण संरचनाओ की साफ सफाई तथा मानसून में किये जान वाले पौधारोपण हेतु आवश्यक तैयारी के कार्य प्राथमिकता से किए जाएंगे। संपूर्ण अभियान इस तरह से आयोजित किया जाना है जिससे यह अभियान समाज और सरकार की साझेदारी से जल संरक्षण व संवर्धन का जन आंदोलन बन सके।
जनपद पंचायत कुसमी के मुख्यकार्यपालन अधिकारी ज्ञानेन्द्र मिश्रा के निर्देश पर अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी कुसमी अजय द्विवेदी ने मीडिया को जानकारी देकर बताया गया कि उक्त अभियान का शुभारंभ सीधी सांसद डॉ राजेश मिश्रा लोकसभा क्षेत्र 11 सीधी एवं विधायक कुंवर सिंह टेकाम विधानसभा क्षेत्र धौहिनी की गरिमामयी उपस्थिति में जनपद पंचायत कुसमी के प्रांगण में 30 मार्च 2025 दिन रविवार समय दोपहर 2:00 बजे से किया जाना सुनिश्चित हुआ है है उक्त अभियान के नोडल अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रिया पाठक होंगे।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की अध्यक्षता में विकासखंड जल गंगा संवर्धन अभियान समिति द्वारा उनके कार्य क्षेत्र में अभियान की आयोजना, क्रियान्वयन तथा मॉनिटरिंग की जावेगी, इस समिति में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समन्वयक तथा सहभागी विभागों के विकास खंड स्तरीय अधिकारी सदस्य होंगे। जल संरक्षण व संवर्धन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले चार से सरपंच तथा विकास खंड के समाजसेवी एवं प्रतिष्ठित व्यक्ति आमंत्रित किया जा रहा है।
बताया गया कि जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जनपद पंचायत कुसमी अंतर्गत जल संरक्षण एवं संवर्धन से संबंधित, कंटूर ट्रेंच ,,स्टेगर्ड ट्रेंच, सी सी टी,खेत तालाब, अमृत सरोवर, नवीन तालाब , पर्कोलेशन टैंक, डगपौंड, डग़वेल, तालाब जीर्णोद्वार ,जन भागीदारी के कार्य,नदी एवं नाले की साफ-सफाई का कार्य एवं देवस्थानों में साफ सफाई के कार्य प्रमुखता से किये जाएंगे।