भोपाल रीवा मऊगंज सतना मैहर सीधी सिंगरौली शहडोल अनूपपुर उमरिया

धूमधाम से भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जंयाती मनाने की तैयारी वैठक आज, जयैस जिला अध्यक्ष ने दी जानकारी

MPLive News

By MPLive News

Published on:

---Advertisement---

*

ब्यूरो सीधी

सीधी जयैश जिला अध्यक्ष दिनेश सिंह ने जानकारी देकर बताया कि आगामी 14 अप्रैल को परम पूज्य भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती हमारे ही देश में नहीं बल्कि पूरे देश में मनाई जाती है
इस विशेष जयंती पर हम सब परिवार सहित इस दिन को बहुत ही धूमधाम से मनाते आ रहे हैं पिछले कुछ वर्षों में इस अवसर पर जो कमियां रही उस पर इस वर्ष हम सब मिलकर के उन कमियों को दूर करते हुए मनाने का प्रयास करेंगे इन सभी विषयों को लेकर के आज 30मार्च को दोपहर 2:00 बजे सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा विशेष सभा आयोजन किया गया है ग्राम पंचायत भवन भगवार मे किया गया है अतः आप सभी से पाठक गण से विनम्र निवेदन है इस अवसर पर आप सब वैठक मे पहुचे सहयोग,मार्गदर्शन दे।

Leave a Comment

Live TV