भोपाल रीवा मऊगंज सतना मैहर सीधी सिंगरौली शहडोल अनूपपुर उमरिया

धौहनी विधायक कुंवर सिहं टेकाम ने ग्रामीणो के साथ सुना प्रधानमंत्री के मन की बात।

MPLive News

By MPLive News

Published on:

---Advertisement---

सुक्कू पंडित कुसमी

धौहानी विधानसभा 82 के विधायक कुंवर सिंह टेकम जी की गरिमा मई में उपस्थित मे सैकडो ग्रामीणो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात का कार्यक्रम भदौरा में पहुंचकर सभी कार्यकर्ताओं के साथ सुना एवं कार्यकर्ताओ की बात को भी सुना क्षेत्र मे क्या आवश्यक्ता है इसके संबंध मे चर्चा की।

कार्यक्रम मे उपस्थित जिला उपाध्यक्ष इंद्रप्रकाश गुप्ता छोटे जिला कार्य समिति सदस्य शेषमणि मिश्रा भदौरा शक्ति केंद्र संयोजक रमेश पनाडिया बूथ अध्यक्ष जितेंद्र कुशवाहा दिलीप गुप्ता जी चंद्रमणि गुप्ता घासीदास गुप्ता जी भूषण दास शुक्ला जी कुंजीलाल गुप्ता हीरामन साकेत जी मौसम लाल गुप्ता अशोक कुमार जायसवाल लक्ष्मी नारायण गुप्ता के के सिंह श्रीकांत शुक्ला आलोक कुमार शुक्ला संजयशुक्ला विनय गुप्ता राजा साहू सभी कार्यकर्ताओं गण उपस्थित रहे

Leave a Comment

Live TV