भोपाल रीवा मऊगंज सतना मैहर सीधी सिंगरौली शहडोल अनूपपुर उमरिया

जल संवर्धन शुभारंभ कार्यक्रम में सांसद विधायक ने करोडो लागत के विकास कार्यों का किया।भूमिपूजन,।सांसद राजेश मिश्रा ने की योजनाओं की सराहना

MPLive News

By MPLive News

Published on:

---Advertisement---

सुक्कू पंडित कुसमी

जनपद पंचायत कुसमी प्रांगण में जल संवर्धन शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें क्षेत्र के महत्वपूर्ण विकास कार्यों का भूमिपूजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर सीधी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा, विधायक कुंवर सिंह टेकाम, जनपद अध्यक्ष श्यामबती सिंह, जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिंह, शुमन कोल सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम प्रिया पाठक उपस्थित रहे जहा 159.39लाख लागत के विकाश कार्यो का भूमिपूजन सांसद विधायक ने किया ।

*रास्तों और तालाबों के निर्माण से ग्रामीणों को मिलेगी राहत*
कार्यक्रम में विभिन्न ग्रामों के लिए करोड़ों की लागत से बनने वाले संपर्क मार्गों और अमृत सरोवर तालाबों की आधारशिला रखी गई। इनमें प्रमुख रूप से –
शंकरपुर से गोतरा तक 1000 मीटर लंबी सड़क, लागत 10 लाख रुपये।
रामपुर में बजवाई दक्षिण टोला से रक्साडोल तक 1400 मीटर सड़क, लागत 14 लाख रुपये।
उमरिया में पंचायत भवन से खेतवाही टोला तक 1000 मीटर सड़क, लागत 10 लाख रुपये।
मझिगवां में परसा बाघ से प्राथमिक शाला होते हुए शंकर सिंह के घर तक 1200 मीटर सड़क, लागत 12 लाख रुपये।
हर्दी में गोरेलाल के घर से अरविंद सिंह के घर तक 1000 मीटर सड़क, लागत 10 लाख रुपये।
भगवार में मुख्य मार्ग से मॉडल स्कूल तक 800 मीटर सड़क, लागत 8 लाख रुपये।
कतरवार से दरिमा मार्ग तक 800 मीटर सड़क, लागत 8 लाख रुपये।
सोनगढ़ में घाटी टोला से रामलाल बैगा के घर तक 1000 मीटर सड़क, लागत 10 लाख रुपये।
गैवटा में विक्रम सिंह के घर से साहू मोहल्ला तक 800 मीटर सड़क, लागत 8 लाख रुपये।
रौहाल (कोटमा) में अमृत सरोवर निर्माण, लागत 24.91 लाख रुपये।
रौहाल (खरहनाडोल) में अमृत सरोवर निर्माण, लागत 24.94 लाख रुपये।
दुबरी कला में नवीन तालाब निर्माण, लागत 19.54 लाख रुपये।
बताते चले कि इन सभी कार्यों की कुल लागत 159.39 लाख रुपये है, जिससे क्षेत्र में सड़क एवं जलसंरक्षण की समस्या का समाधान होगा।

*सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने दी सौगात विस्थापन राशि बढ़ाने के प्रयासों का आश्वासन*

इस अवसर पर सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू कर ग्रामीणों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराना प्राथमिकता है। उन्होंने विस्थापन की राशि बढ़ाने की दिशा में ठोस प्रयास करने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही उन्होंने सीधी-टिकरी फोर लेन मार्ग की स्वीकृति की जानकारी दी, जिससे क्षेत्र में यातायात और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।
*दिव्यांगों को मिली सहायता सामग्री*
कार्यक्रम के दौरान 19 दिव्यांगजनों को सहायता सामग्री वितरित की गई, जिससे उन्हें आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिलेगी।

*सांसद की विकासपरक सोच की सराहना*
विधायक कुंवर सिंह टेकाम, जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिहं ,शुमन कोल, जनपद सदस्य जमुनी देवी वीणा सिहं सावित्री पनिका अतिबल सिहं मंडल अध्यक्ष अखण्ड प्रताप सिहं स
और अन्य जनप्रतिनिधियों ने सांसद डॉ. राजेश मिश्रा की विकासपरक सोच और उनकी सक्रिय भूमिका की सराहना की।

*प्रशासनिक अधिकारियों की सहभागिता*
इस अवसर पर एसडीएम प्रिया पाठक, एसडीओ सरिता सिंह, नायब तहसीलदार सोने सिंह धुर्वे, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय द्विवेदी, एसी सीधी एसएन द्विवेदी, थाना प्रभारी भूपेश वैश सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम ने जनपद कुसमी क्षेत्र के विकास में एक नया अध्याय जोड़ दिया है और ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने का मार्ग प्रशस्त किया है।

Leave a Comment

Live TV