रामकेश द्विवेदी
सीधी जिले के कुसमी क्षेत्र की होनहार छात्रा कुमारी अक्षिता पानिका पिता अक्षय पनिका निवासी ग्राम भगवार का चयन नवोदय विद्यालय की कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु हुआ है। अक्षिता के चयन पर क्षेत्र के लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है तथा बालिका के उज्जवल भविष्य की कामना की है। बालिका के उज्जवल भविष्य की कामना करने वालों में दादा नागेश्वर पनिका, दादी शशि कला, मुकेश पनिका, सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाध्यापक मनमोहन उपाध्याय, शिक्षक संदीप कुमार पटेल प्रमुख रूप से शामिल है।