भोपाल रीवा मऊगंज सतना मैहर सीधी सिंगरौली शहडोल अनूपपुर उमरिया

पोडी के 4करोड के शासकीय उ. मा.वि.भवन निर्माण में नाबालिक बच्चे कर रहे मजदूरी कार्य,गुणवत्ता की अनदेखी

MPLive News

By MPLive News

Published on:

---Advertisement---

सीधी ब्यूरो

सीधी जिले के कुसमी विकासखंड अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोडी में करीब चार करोड़ की लागत से स्वीकृति शासकीय भवन का निर्माण कार्य ठेकेदार के द्वारा कराया जा रहा है।इस भवन मे छोटे-छोटे नाबालिक बच्चे मजदूरी कार्य करते देखे गये है वही भवन की गुणवत्ता में यदि गौर करें तो गुणवत्ता में अनदेखी की जा रही है घटिया किस्म की रेत का उपयोग एवं कम सीमेंट डालकर मसाला तैयार कर भवन का निर्माण किया जा रहा है,वही स्थल पर किसी तरह के कोई भी सूचना का बोर्ड ठेकेदार ने नहीं लगाया गया है।मामले मे जानकारी से पता चला है कि भवन पीआईयू से स्वीकृत है जिसे ठेकेदार के द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है।भवनो की गुणवत्ता पर यदि कहे तो जिम्मेदार अधिकारियों के निरीक्षण न करने से वहां के नाबालिक बच्चों का शोषण ठेकेदार कर रहा है जिन बच्चो के हाथों में पुस्तक होनी चाहिए थी लेकिन दुर्भाग्य बस पैसों की लालच देकर नाबालिक बच्चों से कार्य लिया जा रहा है।
क्षेत्री लोगों ने शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराते हुए ठेकेदार पर कठोर कार्यवाही करने एवं भवन निर्माण की जांच करने की मांग की जा रही है।

Leave a Comment

Live TV