-मनमानी शुल्क लेने एवं निर्धारित समय में सेवा उपलब्ध न कराने लगाया आरोप।
-तहसील मुख्यालय मझौली में संचालित लोक सेवा केंद्र के अनियमितताओं को लेकर अधिवक्ता संघ मझौली के द्वारा उपखंड अधिकारी मझौली एवं तहसीलदार मझौली के समक्ष शिकायत पेश करते हुए गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
शिकायत में कहा गया है कि पक्षकारों के द्वारा लोक सेवा केंद्र में जो आवेदन दिए जाते हैं उनका न तो तत्काल रजिस्ट्रेशन किया जाता है और ना ही शुल्क की पावती दी जाती है और निर्धारित शुल्क से ज्यादा शुल्क भी लिया जाता है।इतना ही नहीं अधिवक्ताओं से एवं पक्षकारों से अमानवीय व्यवहार भी किया जाता है। एक दिवसीय आवेदन को 15 दिवसीय रसीद के प्रारूप के तहत दी जाती है। लोक सेवा गारंटी के तहत प्रदान की जाने वाली सेवाएं बाधित हैं।अप्रैल 2024 से लोक सेवा केंद्र मझौली के प्रभारी विपिन गुप्ता द्वारा की गई अवैधानिकताओं की जांच की जाकर स्वयं निरीक्षण कर कार्यवाही किया जाना न्याय हित में आवश्यक है इसलिए जांच कार्यवाही की मांग की गई है। शिकायत कर्ताओं में मुख्य रूप से अधिवक्ता संघ तहसील मझौली के अध्यक्ष सुधींद्र शुक्ला, उपाध्यक्ष राजेश द्विवेदी, सचिव संजय कुमार सिंह,सह सचिव अखिलेश द्विवेदी, पुस्तकालय अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा के साथ कई अधिवक्ता मौजूद रहे।