-प्रदेश सरकार जन हिताय दिन व दिन नये फैसलै ले रही है।कोरोना काल में शासकीय कार्यालयों का समय बदला गया था और वर्किंग डे एक सप्ताह में पांच दिवस का था लेकिन कुछ सुझाव के आधार पर सरकार ने समय में सुधार करते हुए सुबह-10 बजे से शाम 06 बजे तक कर दिया गया है ज्ञात हो कि पहले सरकारी आफिसों के खुदने का समय 11बजे से 05शाम तक रहा लेकिन प्रदेश सरकार सामान्य प्रशासन मध्य प्रदेश सासन में समय का परिवर्तन करते उपरोक्त आदेश जारी किया गया है जो की आम जन मानस के हिसाब से तो ठीक है व जन हिताय है
-मध्य प्रदेश शासन का जारी हुआ नया आदेश।अब कार्यालयीन समय में हुआ सुधार।
Published on: