-पर्यटन बोर्ड द्वारा प्रदेश के समृद्धिशाली इतिहास, परम्पराओं, ऐतिहासिक धरोहर, सांस्कृतिक विविधताओं, कला, प्राकृतिक समृद्धि, महापुरूषों, पर्यटन महत्व की संभावनाओं आदि से छात्रों को अवगत कराने तथा पर्यटन के माध्यम से जागरूक करने के उद्देश्य से जिला स्तरीय पर्यटन क्विज 2024 का आयोजन स्थानीय टाटा कालेज में किया गया। जिले के 184 शासकीय एवं निजी हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों ने प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये आनलाईन पंजीयन किया था जिसमें 152 विद्यालयों के 456 विद्यार्थी लिखित परीक्षा में शामिल हुये। लिखित परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 6 स्कूलों के 18 विद्यार्थी द्वारा मल्टीमीडिया क्विज राउन्ड में सहभागिता की गई। क्विज मास्टर नेहा सिंह उच्च माध्यामिक शिक्षक, शा.उ.मा.वि. चैफाल के संचालन में मल्टीमीडिया के 10 राउन्ड जिसमें झटपट बोल, सोच समझकर बोल, देख परख कर बोल, तोल मोलकर बोल, एम पी में रोमांच, बोलो बोलो मैं हूं कौन, दे-दनादन, झूम उठे दिल हिंदुस्तान का, जो बोला वही धुरंधर, एमपी में सिनेमा आयोजित किया गया। जिसमें तीन विजेता टीम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धुम्मा, काशी उ.मा.वि.अमिलिया, सी एम राइज स्कूल सिहावल एवं तीन उपविजेता शासकीय उ.मा.वि. टिकरी, विंध्या एकेडमी चुरहट, डी के एस मेमोरियल स्कूल घोघरा टीमों का चयन किया गया।
सीईओ जिला पंचायत श्री धोटे ने किया बच्चों को पुरष्कृत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे द्वारा विजेता एवं उप विजेता टीम को मेडल, प्रमाण पत्र तथा प्रथम तीन विजेता टीमों को तीन दिन दो रात एवं उपविजेता तीन टीमों को दो दिन एक रात के लिए म.प्र. के किसी भी पर्यटन स्थल का भ्रमण के लिये कूपन देकर पुरस्कृत किया गया। जिसमें आवास, भोजन एवं परिवहन की व्यवस्था पर्यटन विभाग द्वारा की जाती है।
नोडल अधिकारी डॉ. सुजीत कुमार मिश्र द्वारा जानकारी देकर बताया गया कि कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देशन में तथा सीईओ जिला पंचायत राहुल धोटे एवं डीईओ डॉ. पी एल मिश्रा के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय पर्यटन क्विज का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। डीपीसी राजेश तिवारी, ए.डी.पी.सी. प्रवीण शुक्ला एवं परसिली रिसार्ट के मैनेजर आर.पी. द्विवेदी आयोजन में उपस्थित रहे।टाटा कालेज के संचालक इंजी. आर.बी.सिंह के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया। एल के शर्मा, विजय सिंह चैहान, कृष्ण गिरी, कृपासागर पाण्डेय, प्रकाश सिंह द्वारा परीक्षा संचालन एवं संजय कुमार सोनी, बालेन्दु शेखर दुबे, अंगिरा द्विवेदी बीआरसीसी, संजीव त्रिपाठी, विवेक पनिका, अनिल कुशवाहा, अजय मिश्रा, हेमांगद शुक्ला, अर्चना पांडे, लक्ष्मी वर्मा, विजय तिवारी, दिनकर तिवारी, सुभाष पटेल प्राचार्य, दिलीप पांडे, सूरज वर्मा का विशेष सहयोग रहा। इस आयोजन में 456 विद्यार्थी, 152 मार्गदर्शी शिक्षक, 32 वीक्षक एवं मूल्यांकन कर्ता सहित अभिभावक सम्मिलित हुए।